देहरादून: उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 27 नए कोरोना(Corona) संक्रमित मिले हैं, जबकि 14 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 233 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक प्रदेश में 344724 लोग संक्रमित हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नौ जिलों में 27 लोग कोरोना(Corona) संक्रमित पाए गए। अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में एक-एक, देहरादून में आठ, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में पांच-पांच, पौड़ी में तीन व टिहरी जिले में दो नए संक्रमित मिले हैं।
बीते 24 घंटे में 14 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। इन्हें मिलाकर अब तक 330886 कोरोना(Corona) संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में फिलहाल 233 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। कोरोना(Corona) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए टिहरी जिले के भिलंगना क्षेत्र के गोपाल सिंह ने प्रदेश में चुनावी जन सभाएं और धार्मिक आयोजनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
मुख्य न्यायाधीश नैनीताल को प्रेषित ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि देशभर में कोरोना(Corona) संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। कई जगह चुनावी रैली, जनसभा और धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। जहां पर शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है। जिससे कोरोना संक्रमण बढ़ने की संभावनाएं बढ़ती जा रही है। पर्वतीय क्षेत्र के अस्पतालों में समुचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध नहीं है। ऐसी स्थिति में चुनावी रैली और धार्मिक आयोजनों को फिलहाल प्रतिबंधित किया जाना आवश्यक है। मुख्य न्यायाधीश से कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार को चुनावी रैली और धार्मिक आयोजनों को प्रतिबंधित लगाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की है।