Health: आजकल मार्केट में कई तरह के उपकरण उपलब्ध हैं, जो बालों को कर्ल करने में मदद कर सकते हैं और इन्हीं में hot roller भी शामिल हैं। अगर hot roller का सही तरीके और सावधानीपूर्वक इस्तेमाल किया जाए तो इससे बाल न सिर्फ घने दिखें बल्कि विभिन्न तरह के कर्ली हेयर स्टाइल भी आप पर खूब जचेंगे। चलिए फिर आज हम आपको होट रोलर इस्तेमाल करने का तरीका और कुछ यूनिक हेयर स्टाइल्स बताते हैं।
सबसे पहले अपने सिर को धोकर सुखाएं
hot roller का इस्तेमाल करने से पहले आपके बाल अच्छे से साफ और सूखे होने चाहिए। इसलिए सबसे पहले अपने सिर को माइल्ड शैंपू से धो लें, फिर बालों की लंबाई पर कंडीशनर लगाकर कुछ मिनट रूके। इसके बाद अपने सिर को पानी से साफ कर लें। अब अपने हॉट रोलर को गर्म करें और इसी दौरान अपने सिर को सुखा लें, फिर अपने सिर पर अच्छे से हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे जरूर लगा लें।
अपने बालों का पार्टिशन करके हॉट रोलर लगाएं
सिर पर हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे लगाने के बाद अपने बालों को चार सेक्शन में बांट लें और हर सेक्शन पर हेयर क्लिप लगाएं। इसके बाद एक सेक्शन से हेयर क्लिप हटाकर होट रोलर को बालों के निचले हिस्से से लपेटते हुए सिर की जड़ तक ले जाएं और रोलर पिन से इसे अटका दें। इसी तरह बाकि के सेक्शन से एक-एक करके हेयर क्लिप हटाएं और सिर की जड़ तक हॉर रोलर को लपेटकर रोलर पिन लगाएं।
जब हॉट रोलर ठंडे हो जाएं, तब उन्हें सिर से हटाएं
अममून महिलाएं बहुत जल्दी hot roller को सिर से निकाल देती हैं, लेकिन आप ऐसी गलती न करें। बेहतर होगा कि आप सिर में हॉट रोलर लगाने के बाद कम से कम 20 मिनट या इनके ठंडे होने तक लगाए रखें और जब हॉट रोलर को अपने सिर से हटाने लगे तो बालों पर कंघी न फेरें बल्कि उंगलियों से बालों को सेट करें। इसके बाद सिर पर लाइट हेयर स्प्रे लगाएं ताकि कर्ल लंबे समय तक ऐसे ही रहे।
बाउंसी पोनीटेल हेयर स्टाइल और मरमेड वेव हेयर स्टाइल
अगर आपके बाल हल्के हैं और इस वजह से आप पोनीटेल नहीं बनाती हैं तो आप hot roller की मदद से बाउंसी पोनीटेल हेयर स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले पोनीटेल बनाएं, फिर अपनी पोनीटेल के निचले हिस्से पर हॉट रोलर्स का इस्तेमाल करें। इससे आपकी पोनीटेल बहुत खूबसूरत लगेगी। वहीं, मरमेड वेव हेयर स्टाइल बनाने के लिए अपने सिर पर हॉट रोलर का इस्तेमाल करने के बाद उंगलियों से सेट करें।
आप चाहें तो बाउंसी वेव हेयर स्टाइल भी बना सकती हैं। इसके लिए बालों का पार्टिशन करके बड़े hot roller से लपेटें और अपने पूरे बालों को एक ही दिशा में रोल करें। उन्हें 20 मिनट तक रहने दें, फिर हटा दें।