Bollywood: जब से हिट मलयालम फिल्म the Great Indian Kitchen के हिंदी रीमेक का ऐलान हुआ है, यह लगातार चर्चा में है। पिछले दिनों फिल्म की लीड हीरोइन के लिए सान्या मल्होत्रा का नाम फाइनल हुआ और अब खबर है कि फिल्म को हीरो भी मिल गया है। हिंदी रीमेक में सान्या के अपोजिट अभिनेता अंगद बेदी नजर आएंगे। अब इस फिल्म से उनका नाम जुडऩे से बेशक उनके फैंस खुश हो जाएंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, अंगद फिल्म के लीड हीरो हैं। निर्माताओं को लगता है कि वह इस किरदार के लिए फिट हैं, वहीं निर्देशक आरती कदव भी अंगद की कास्टिंग से खुश हैं। वह फिल्म में सूरज वेंजारामूदु वाला किरदार निभाते दिखेंगे। सूत्र ने बताया कि फिल्म की शूटिंग मई या जून में शुरू होगी। सान्या मल्होत्रा फिल्म की हीरोइन हैं। अंगद और सान्या की नई जोड़ी फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।
the Great Indian Kitchen के हिंदी रीमेक का निर्देशन आरती कदव करेंगी। इस फिल्म में भारतीय परिवार के अंदर मौजूद पितृसत्तात्मकता को दिखाया गया है और उससे प्रभावित होती रोजमर्रा की जिंदगी पर रोशनी डाली गई है। इसकी कहानी एक ऐसी महिला के आसपास घूमती दिखाई देगी, जो अपने पति की जिम्मेदारियों के साथ-साथ ससुरालवालों की उम्मीदों पर भी खरा उतरने की कोशिश करती है। इस महिला का किरदार फिल्म में सान्या निभाएंगी। फिल्म के निर्माता हरमन बावेजा हैं।
निर्देशक जियो बेबी ने फिल्म द ग्रेट इंडियन किचन का निर्देशन किया था और उन्होंने ही इस फिल्म की कहानी लिखी थी। यह फिल्म पिछले साल 15 जनवरी को रिलीज हुई थी, जिसे चारों ओर खूब सराहना मिली। 51वें केरल राज्य फिल्म पुरस्कार समारोह में इसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया था। द ग्रेट इंडियन किचन में निमिषा और सूरज वेंजारामूदु ने मुख्य भूमिका निभाई थी। कई निर्माता इस फिल्म के हिंदी रीमेक के राइट्स लेने की रेस में शामिल थे।
अंगद को आखिरी बार निर्देशक शरण शर्मा की फिल्म गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल में देखा गया था। उन्हें इनसाइड एज के पहले और दूसरे सीजन में भी देखा गया। अब जल्द ही अंगद निर्देशक आर बाल्की की फिल्म घूमर में दिखेंगे। उन्होंने फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है। इसमें उनकी जोड़ी अभिनेत्री सैयामी खेर के साथ बनी है। यह वही फिल्म है, जिसमें अभिषेक बच्चन व अमिताभ भी एक अहम भूमिका निभाने वाले हैं।
अंगद देश के मशहूर क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे हैं। 2004 में फिल्म काया तरण से एक्टिंग जगत में कदम रखने वाले अंगद को फिल्म फालतू से पहचान मिली थी। एक्टिंग से पहले वह मॉडलिंग और क्रिकेट जगत में शानदार पारी खेल चुके हैं।
#the Great Indian Kitchen