• Tue. Dec 16th, 2025

रूहानियत में कॉलेज गर्ल की भूमिका निभाएंगी Geetika Mahendru

ByJanwaqta Live

Mar 14, 2022
रूहानियत में कॉलेज गर्ल की भूमिका निभाएंगी Geetika Mahendru

Bollywood: बॉलिवुड अभिनेता शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की मुख्य भूमिका वाली फिल्म जर्सी में अभिनेत्री Geetika Mahendru एक पत्रकार की भूमिका निभाएंगी।अब, छोटी सरदारनी की अभिनेत्री एमएक्स प्लेयर पर नई वेब सीरीज रूहानियत में नजर आने वाली हैं। इसका पहला प्रोमो जारी किया जा चुका है।

उन्होंने कहा, आखिरकार रूहानियत मेरी पहली वेब सीरीज है। मैं हमेशा वेब में अपनी किस्मत आजमाना चाहती थी और अब जब यह रिलीज होने जा रही है, तो मुझे यकीन ही नहीं हो रहा हैं। मैं जो किरदार निभा रही हूं, उसके कारण यह प्रोजेक्ट मेरे लिए बहुत खास है।

उन्होंने आगे कहा, मेरा किरदार गौरी एक कॉलेज की लडक़ी है जो अपनी उम्र से ज्यादा परिपक्व है। वह एक ऐसे परिवार से आती है जहां उसके माता-पिता तलाकशुदा हैं और अलग-अलग हैं। दर्शक यह देखने वाले हैं कि उसे कैसे एहसास होगा कि प्यार का मतलब एक दूसरे का सम्मान करना होता है।

#Geetika Mahendru

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *