• Tue. Dec 3rd, 2024

पुलिस जवानों ने श्रद्धालुओं के खोये बैग को 50,000 रु0 की नगदी के साथ लौटाया वापस

Byjanadmin

May 27, 2022

कल 26.05.2022 को थाना हर्षिल के चीता ड्यूटी पर नियुक्त जवान कुलदीप तोमर व सुरेन्द्र सिंह रावत को ड्यूटी के दौरान गंगोत्री नेशनल हाईवे, हर्षिल पर 01 बैग(जिसमें 02 पर्स, लगभग 50,000 रु0 की नगदी व अन्य जरुरी कागजात थे) पडा मिला। जवानों द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुये बैग मे कागजो पर लिखे मोबाईल नं0 पर सम्पर्क किया गया तो बैग पानीपत, हरियाणा निवासी श्रद्धालु विपिन यादव का था। पुलिस कर्मियों द्वारा बैग को सभी सामान व नगदी के साथ वापस किया गया। श्रद्धालु द्वारा बताया गया कि “हम गंगोत्री धाम यात्रा पर जा रहे थे, इस दौरान रास्ते मे हमारा यह बैग कहीं खो गया था, हम लोग काफी परेशान थे व बैग को इधर-उधर तलाश रहे थे, इतने में आपका फोन आ गया तथा हमें हमारा बैग वापस मिल गया”। श्रद्धालुओं द्वारा जवानों का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *