• Thu. Nov 21st, 2024

जाम की वजह से दून वासियों का जीना हुआ मुहाल : आजाद अली

Bynewsadmin

Nov 10, 2017

देहरादून। राजधानी देहरादून में सड़कों पर लगने वाले लम्बे जाम की समस्या अब विकराल रूप ले चुकी है। इस समस्या से दून वासियों को निजात दिलवाने में स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है। ये कहना है उत्तराखण्ड कांग्रेस के प्रदेश सचिव आजाद अली का।

जनपद की इस गंभीर समस्या पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए आजाद अली ने कहा कि देहरादून में शायद ही कोई सड़क ऐसी बची हो जिस पर जाम न लगता हो। उन्होंने कहा कि आये दिन दून की सड़कों पर लगने वाले लम्बे जाम की वजह से दून वासियों का जीना मुहाल हो चुका है। बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन और यातायात पुलिस तमाशबीन बने हुए हैं।
उन्होंने स्थानीय प्रशासन और यातायात पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा कि यातायात पुलिस और प्रशासन की लापरवाही की सजा देहरादून की मासूम जनता भुगत रही है।

आजाद अली ने देहरादून की चकराता रोड, गांधी रोड और राजपुर रोड जैसे मुख्य मार्गों का उदाहरण देते हुए कहा कि महज वाहन ही नहीं बल्कि पैदल चलने वाले लोगों का भी इन मार्गों से गुजरना दुर्भर हो गया है। उन्होंने सवाल खड़ा किया कि आखिर  कब तक शहर वासियों को इस जाम के झाम से जुझना पड़ेगा और आखिर कब इस जाम की समस्या से आम जनता को निजात मिल पायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *