• Sat. Apr 12th, 2025 11:39:09 PM

बुफोन ने अंतरराष्ट्रीय फुटबाल को कहा अलविदा

Bynewsadmin

Nov 14, 2017

मिलान। चार बार की चैम्पियन इटली के 60 साल में पहली बार विश्व कप में जगह बनाने से चूकने के बाद गोलकीपर जियांलुइगी बुफोन ने अंतरराष्ट्रीय फुटबाल को अलविदा कह दिया। बुफोन ने इटली के लिये 175वां और आखिरी मैच स्वीडन के खिलाफ खेला जो गोलरहित ड्रा रहा।

इटली को स्वीडन के खिलाफ औसत के आधार पर 1–0 से पराजय झेलनी पड़ी। बुफोन ने इतालवी प्रसारक राइ से कहा,‘‘ मैं इतालवी फुटबाल से माफी मांगता हूं। इस तरह से विदा लेने का खेद है।’’ इटली के आंद्रिया बार्जागली और मिडफील्डर डेनियल डे रोस्सी ने भी अंतरराष्ट्रीय फुटबाल को अलविदा कह दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *