• Wed. Nov 27th, 2024

औवैसी के इन चार विधायकों ने थामा तेजस्‍वी का हाथ, पढ़िए पूरी खबर

Byjanadmin

Jun 29, 2022

पटना, एआइएमआइएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी के लिए यह बिहार से बुरी खबर है। बिहार में राष्‍ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव  व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने उन्‍हें बड़ा झटका दे दिया है। उनकी पार्टी के पांच में से चार विधायक आरजेडी में शामिल होने जा रहे हैं। इसकी घोषणा तेजस्‍वी यादव ने की है। इसके बाद आरजेडी अब बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बन जाएगी।

औवैसी के इन चार विधायकों ने थामा तेजस्‍वी का हाथ

एआइएमआइएम के विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद, शाहनवाज आलम एवं मोहम्मद इजहार असफी एवं मोहम्मद अंजार नईमी बुधवार को आरेजडी में चले गए। इसक बाद ओवैसी की पार्टी में केवल एक विधायक अख्तरुल ईमान रह गए हैं। एआइएमआइएम के आरजेडी में शामिल हो रहे मो. इजहार अस्फी कोचाधामन से, शाहनबाज आलम जोकीहाट से, रुकनुद्दीन अहमद बायसी से तथा अनजार नईमी बहादुरगंज से विधायक हैं। अमौर सीट से एआइएमआइएम विधायक अख्तरुल ईमान ने पार्टी नहीं छोड़ी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज खुद कार चलाकर आरजेडी में शामिल होने वाले उक्‍त चारों विधायकों के साथ विधानसभा पहुंचे। उन्‍होंने स्‍पीकर विजय कुमार सिन्‍हा से मिलकर आरजेडी में शामिल होने की जानकारी दी।

विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बना आरजेडी

इसके बाद अब आरजेडी बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बन जाएगी। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी मुकेश सहनी की पार्टी के विधायकों को अपने दल में मिलाकर 77 सदस्‍यों के साथ विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बन गई थी। अब एआइएमआइएम के चार विधायकों को मिलाकर आरजेडी ने वह आंकड़ा पार कर लिया है। अब 79 सदस्‍यों के साथ आरजेडी बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *