• Sat. Nov 23rd, 2024

उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश ने मचाई तबाही,15 की मौत

Byjanadmin

Sep 16, 2022

लखनऊ,उत्तर प्रदेश के अधिकांश इलाकों को सावन में सूखा करने के बाद भादों में बरसे बादल कहर बन गए। लखनऊ तथा कानपुर मंडल के साथ ही झांसी में तड़के से हो रही तेज बारिश के कारण कई कच्चे मकान तथा दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई है। इनमें सात बच्चे भी हैं। इनके साथ करीब दो दर्जन लोग चोटिल तथा घायल भी हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवारीजन को चार-चार लाख रुपया की आर्थिक सहायता की घोषणा की है, साथ ही घायलों का समुचित इलाज कराने का निर्देश भी दिया है।

लखनऊ में नौ की मौत, चार घायल

लखनऊ में देर रात से हो रही वर्षा ने कैंट के दिलकुशा क्षेत्र में काफी कहर बरपाया है। तेज हवा के साथ हो रही बारिश के कारण निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन बच्चे भी हैं। एसडीआरएफ की टीम राहत तथा बचाव कार्य में लगी है।

सभी घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में तीन पुरुष, 3 महिला तथा तीन 3 बच्चे हैं। यह लोग झांसी के निवासी हैं। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बताया की जलभराव के कारण दीवार गिरने से यह हादसा हुआ।

उन्नाव में तीन की मौत, एक घायल

उन्नाव में असोहा थाना क्षेत्र के कांथा गांव में सुबह तेज बारिश के कारण मिट्टी के मकान के एक कमरे की छत ढह गई। जिसके कारण कमरे में सो रहे चार लोग मलबे में दब गए। इनमें तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि मां घायल है।

कोठरी में सो रहे दो भाइयों 20 वर्षीय अंकित व चार वर्षीय अंकुश और बहन छह वर्षीय उन्नति की मौत हो गई। हादसे के समय इनके पिता ज्ञानप्रकाश अपने पैतृक गांव हरौनी गए हुए थे जबकि मां कांती देवी कोठरी के बाहर छप्पर के नीचे सो रही थीं। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रायबरेली में एक बच्चे की मौत

रायबरेली में शहर कोतवाली क्षेत्र के मर्रैयापुर में आज सुबह तेज बारिश के कारण एक मकान का कमरा ढह गया। इसके मलबे के नीचे पांच लोग दबे थे। दम घुटने के कारण नवजात ने तो दम तोड़ दिया जबकि चार लोग घायल हैं। इनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कानपुर में पानी में डूबने से एक की मौत

कानपुर के जुही खलवा अंडरपास में भरे पानी में डूबकर युवक की जान चली गई। सुबह पानी कम होने पर युवक का शव दिखा तब घटना की जानकारी हुई। पुलिस युवक की पहचान कराने की कोशिश कर रही है।

फतेहपुर में एक बुजुर्ग की मौत

फतेहपुर जोनिहां कस्बे में 70 वर्षीय कालीदीन सोनकर गुरुवार की शाम घर से खाना खाकर मवेशी बाड़े में सोने चले गए। मध्य रात्रि के बाद कोठरी ढह गई। शुक्रवार सुबह वृद्ध का पुत्र मवेशी बाड़े पर पहुंचा तो वहां का मंजर देख बदहवाश हो गया उसकी चीखें सुनकर जुटे पड़ोसियों ने कोठरी का मलबा हटाकर जब तक वृद्ध को निकाला, उनकी मौत हो चुकी थी। बाड़े में बंधे मवेशियों की भी मर गए।

झांसी में मकान गिरा, मलबे में दबने से तीन घायल

झांसी के सीपरी बाजार क्षेत्र में दो मंजिला मकान ढहने से तीन लोग मलबे में दबे। इनके दबे होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला समेत तीन को मलबे से बाहर निकालकर मेडिकल कालेज में उपचार के लिए भेजा है। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में रुक-रुककर बारिश होने से सीपरी बाजार क्षेत्र के न्यू रायगंज मोहल्ले में मकान ढहने से तीन लोग मलबे में दबे थे। इनको सकुशल निकाला गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *