देहरादून । गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार के तत्ववाधान मे श्री गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज जी का ज्योति जोत दिवस श्रद्धा पूर्वक कथा-कीर्तन के रूप में मनाया गया।
प्रातः नितनेम के पश्चात हजूरी रागी भाई सतवंत सिंह ने आसा दी वार का शब्द सूरज किरण मिले जल का जल हुआ राम का गायन किया स हेड ग्रंथी ज्ञानी शमशेर सिंह जी ने कहा कि साहिब गुरु गोविन्द सिंह जी केवल 9 साल की उम्र मे ही गुरतागद्दी पर बिराजमान हो गये थे स उन्होंने 14 युद्ध लड़े एवं जीत प्राप्त की, उन्होंने अमृत संचार करके जात-पात के भेदभाव को मिटाया एवं आपसी भाईचारे को बनाये रखने का उपदेश दिया। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य मे श्री अखण्ड पाठ साहिब की लड़ी आरम्भ की गई एवं प्रभात फेरियां गुरद्वारा साहिब से प्रात रू 5 बजे से आरम्भ हुई स आज 30 अक्टूबर को गुरुद्वारा श्री गुरु नानक निवास, सुभाष रोड पर नये निशान साहिब प्रात रू ने बजे चढ़ाये जायेंगे एवं 10.0 तक भाई देवेंदर सिंह, भाई गुरदियाल सिंह कीर्तन द्वारा संगत को निहाल करेंगे। इस अवसर पर महासचिव गुलज़ार सिंह, कोषाध्यक्ष मंजीत सिंह, जसपाल सिंह, हरजीत सिंह, इंदरपाल सिंह बाबा, हरविंदर सिंह बेदी आदि उपस्थित थे।