अभिनेत्री काजोल पिछले कुछ समय से अपनी फिल्म सलाम वेंकी को लेकर लाइम लाइट में बनी हुई हैं। फिल्म 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी। अब इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इसमें काजोल को एक संघर्षपूर्ण मां की भूमिका में देखा गया है। जिस एक चीज ने सभी का ध्यान खींचा, वो है इसमें दिग्गज अभिनेता आमिर खान की मौजूदगी। ट्रेलर में उनकी एक छोटी-सी झलक दिखी है।
यह एक इमोशनल ड्रामा फिल्म है, जो एक मां-बेटे की जोड़ी के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें काजोल ने सुजाता की भूमिका निभाई है, जबकि विशाल जेठवा ने उनके बेटे वेंकी का किरदार अदा किया है। वेंकी को ऐसी बीमारी है, जो उसे मौत की ओर धकेल रही है। इसकी कहानी कभी प्रेरित करती है, तो कभी भावुक कर देती है। इसमें राहुल बोस, राजीव खंडेलवाल, आहाना कुमरा और प्रकाश राज भी दिखे हैं।
काजोल और आमिर लंबे समय बाद फिल्मों में स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। इससे पहले दोनों ने फना में साथ काम किया था। इसमें दोनों एक-दूसरे के साथ रोमांस करते हुए नजर आए थे। यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म 2006 में रिलीज हुई थी। फिल्म के गानों को भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। कुणाल कोहली ने इसका निर्देशन किया था। उम्मीद है कि सलाम वेंकी में दोनों की मौजूदगी को पसंद किया जाएगा।
सलाम वेंकी का नाम इससे पहले द लास्ट हुर्रे रखा गया था। रेवती इस फिल्म का निर्देशन कर रही हैं। रेवती का असली नाम आशा केलुन्नी नायर है। उन्हें खासकर तमिल और मलयालम फिल्मों में अपने अभिनय के लिए पहचान मिली है। ब्लाइव प्रोडक्शंस और आरटीएकेई स्टूडियोज के बैनर तले सूरज सिंह, श्रद्धा अग्रवाल और वर्षा कुकरेजा ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। इस साल फरवरी में काजोल ने फिल्म की शूटिंग शुरू की थी।
काजोल द गुड वाइफ में दिखाई देंगी। उनकी यह सीरीज डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी। काजोल ने फिल्म त्रिभंगा से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू किया था। आमिर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह स्पेनिश फिल्म चैम्पियंस की हिंदी रीमेक में दिखने वाले हैं। यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन शुभ मंगल सावाधन के डायरेक्टर आरएस प्रसन्ना करेंगे। टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार की बायोपिक मोगुल से भी उनका नाम जुड़ा है।
००