• Tue. Jan 20th, 2026

ऋषिकेश में दोबटा तिराहे के पास हरियाणा के पानीपत से ऋषिकेश घूमने आए छात्रों की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी

ByJanwaqta Live

Dec 3, 2022

ऋषिकेश में नीलकंठ मार्ग पर दोबटा तिराहे के पास हरियाणा के पानीपत से ऋषिकेश घूमने आए छात्रों की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे के दौरान कार सवार एक छात्र और तीन छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को एंबुलेंस से उपचार के लिए एम्स भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने गाजियाबाद निवासी छात्रा को मृत घोषित कर दिया।

शुक्रवार को पानीपत से तकनीकी कॉलेज में पढ़ाई कर रहा छात्रों का एक दल ऋषिकेश घूमने आया। इनमें से एक छात्र ऋषिकेश का ही रहने वाला है। ऋषिकेश निवासी छात्र की कार में सवार होकर सभी लोग नीलकंठ मार्ग पर घूमने के लिए निकले। लक्ष्मणझूला थाना प्रभारी विनोद सिंह गुसांई ने बताया कि शाम को गरुणचट्टी से लक्ष्मणझूला की ओर आते हुए करीब 7.30 बजे दोबटा तिराहे के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।

हादसे के दौरान ऋषिकेश के आशुतोष नगर की गली नंबर 4 निवासी वंश (20) पुत्र राजेश लांबा, उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद के राज कुंज निवासी रिद्धि (19) पुत्री रोहित बब्बर, गुरुग्राम निवासी अदिति (20) पुत्री सुनील और दिल्ली के वसंत कुंज निवासी सानिया (19) पुत्री आशीष कथुरिया गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर लक्ष्मणझूला पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ को भी सूचित किया, लेकिन इससे पहले घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घायलों को एंबुलेंस से उपचार के लिए एम्स भिजवा दिया। एम्स में चिकित्सकों ने गाजियाबाद निवासी छात्रा रिद्धि को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी विनोद सिंह गुसाईं ने बताया कि मृतका के शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए एम्स की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक और घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *