सुगम यातायात के लिए मुख्यमंत्री चार दिसंबर को शहर के पहले सिक्सलेन फ्लाईओवर की आधारशिला रखेंगे। साथ ही फोरलेन सड़कों की भी सौगात देंगे। रामगढ़ताल किनारे स्थित दिग्विजयनाथ पार्क में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 950 करोड़ की लागत की चार प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
महानगर में जाम की समस्या से निजात तथा बाहरी हिस्से में सड़क यातायात को बेहतर बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने ट्रांसपोर्ट नगर से पैडलेगंज तक सिक्सलेन फ्लाईओवर का प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया था। इसी परियोजना में देवरिया बाईपास को भी फोरलेन फ्लाईओवर से जोड़ा जाना है। दोनों की मंजूरी मिल गई है। शिलान्यास के बाद इस पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
इसके अलावा मुख्यमंत्री 399.24 करोड़ रुपये से देवरिया बाईपास के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य तथा 67.35 करोड़ रुपये की लागत से रामगढ़ताल नौकायन से देवरिया बाईपास तक चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य का भी शिलान्यास करेंगे।
इसी तरह राप्ती नदी में गिरने वाले कटनिया/महेवा नाले के अवरोधित, परिवर्तित और शोधन से संबंधित परियोजना का शिलान्यास भी सीएम करेंगे। इस परियोजना की लागत 53.03 करोड़ रुपये है। इस परियोजना के पूर्ण हो जाने से राप्ती नदी में गंदा पानी नहीं गिरेगा, जिससे नदी प्रदूषित होने से बचेगी।