• Fri. Jan 31st, 2025

घूमर गाने को रोक लगाने का आदेश जारी

Bynewsadmin

Nov 23, 2017

भोपाल। फिल्म पद्मावती के विरोध को लेकर अब अजीबोगरीब फरमान भी सुनाए जाने लगे हैं। ऐसा ही एक फरमान मध्य प्रदेश के देवास जिले में सामने आया। जिला शिक्षा अधिकारी ने फिल्म पद्मावती के घूमर गाने को जिले के स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल करने पर रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया। हालांकि आदेश सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चौतरफा घिरे जिला प्रशासन ने तुरंत शिक्षा अधिकारी को आदेश वापस लेने का निर्देश दिया। फिलहाल आदेश वापस ले लिया गया है।

देवास के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) दिनेश सूर्यवंशी ने बुधवार को जिले के निजी और शासकीय सभी स्कूलों के प्रिंसिपल को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पद्मावती फिल्म का घूमर गाना नहीं शामिल किये जाने के निर्देश जारी कर दिए। उन्होंने अपने आदेश में कहा, ‘पद्मावती के सम्मान में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा इस कार्यालय में आग्रह पत्र प्रस्तुत किया गया है। इसमें विद्यालय के अंतर्गत होने वाले समस्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों में घूमर गाने पर रोक लगाई जाने और हिंदुत्व की भावना को ठेस न पहुंचाने के बारे में कहा गया है। ऐसे में आप अपने विद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में घूमर गाने का उपयोग न करें।’

गुरुवार को डीईओ का यह फैसला सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इस फैसले पर चारों तरफ से कड़ी प्रतिक्रियाएं आने लगीं। इसके बाद कलेक्टर ने डीईओ को तुरंत इस आदेश को वापस लेने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि डीईओ के इस आदेश को तत्काल प्रभार से रद कर दिया गया है।

कलेक्टर ने बताया, ‘मुझे इसकी जानकारी गुरुवार सुबह ही मिली है। इस प्रकार के निर्देश केवल राज्य सरकार की ओर से ही जारी किये जा सकते हैं। मैंने डीईओ को तुरंत इस आदेश को वापस लेने का कहा है। इसके साथ ही डीईओ को इस मामले में तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने का नोटिस भी दिया गया है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *