• Sat. Jan 24th, 2026

तैयारियों में जुटा विधानसभा सचिवालय, सत्र को गरमाएंगे 600 से अधिक प्रश्न

ByJanwaqta Live

Aug 26, 2023

विधानसभा के मानसून सत्र को इस बार 600 से अधिक प्रश्न गरमाएंगे। पक्ष और विपक्ष के विधायकों से अब तक 597 प्रश्न प्राप्त हो चुके हैं। सरकार की ओर से सत्र तय करने के बाद विधानसभा सचिवालय तैयारियों में जुट गया है।

पांच सितंबर से आठ सितंबर तक मानसून सत्र देहरादून में विधानसभा भवन में चलेगा। मानसून सत्र में विधायकों के प्रश्न का जवाब संबंधित विभागों के माध्यम से तैयार किए जा रहे हैं। चार दिवसीय सत्र में जहां विपक्ष जनहित के मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बना रहा है। वहीं, सत्ता पक्ष की ओर से विपक्ष के सवालों का जवाब पूरी तैयारी के साथ देने के लिए होमवर्क किया जा रहा है।

सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय को विधायकों के 597 प्रश्न मिल चुके हैं। इन प्रश्नों का जवाब तैयार किया जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण का कहना है कि विधानसभा के मानसून सत्र को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए तैयारियां पूरी हैं। जल्द ही अधिकारियों के साथ कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की जाएगी।

उन्होंने कहा, सत्र के दौरान सदन की गरिमा बनाने के लिए पक्ष और विपक्ष का सहयोग जरूरी है, जिससे प्रदेश के विकास और लोगों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हो सके। सरकार की ओर से अभी तक सदन के विधायी कार्यों का एजेंडा नहीं मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *