• Fri. Nov 22nd, 2024

एशिया का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी इवेंट हुआ शुरू, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

Bynewsadmin

Oct 27, 2023

 नई दिल्ली।  इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2023 की शुरूआत हो गई है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस इवेंट का उद्घाटन किया है। बता दें कि इस इवेंट में टेक्नोलॉजी और इनोवेशन से जुड़े कई अपडेट पेश किए जाएंगे। इसके अलावा दूरसंचार कंपनियां जैसे Jio, Airtel और Vi  अपनी 5G टेक्नोलॉजी को लेकर अपनी भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा करेगी।

6G टेक्नोलॉजी पर होगी चर्चा

इसके अलावा इस इवेंट में 5G के विकास और 6G की शरुआत पर भी चर्चा की जाएगी। तीन दिवसीय इस इवेंट में टेक्नोलॉजी से मानव के विकास को प्रभावित करने वाले कई अहम फैसले लिए जाएंगे, जिसमें एआई, सेमीकंडक्टर और ग्रीन टेक्नोलॉजी अहम विषय होंगे।

टेलीकॉम कंपनियों के लिए खास है इवेंट

भारत की मुख्य टेलीकॉम कंपनियां यानी Jio, Airtel और Vi 5G को लेकर अपने भविष्य के प्लान की बात करेंगे। इसके अलावा ये कंपनिया 5G पर काम करने वाले अपने एप्लिकेशन और सर्विसेज का डेमो भी देंगी। बता दें कि पीएम मोदी ने जियो की आने वाली टेक्नोलॉजी पर एक नजर डाली और आकाश अंबानी से मुलाकाल की। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को जियो के प्रोडक्ट और टेक्नोलाजी के बारे में जानकारी दी।

इसके अलावा वे एयरटेल के मालिक सुनील भारती मित्तल से मिले, जिन्होंने उन्हे एयरटेल की अपकमिंग टेक्नोलॉजी से रूबरू कराया।

Aspire स्टार्टअप प्रोग्राम

IMC 2023 में Aspire स्टार्टअप प्रोग्राम की शुरुआत की जाएगी, जिसमें नए एंटरप्रेन्योर को आगे बढ़ाने के लिए स्टार्टअप, इंवेस्टर और बिजनेस के बीच में कनेक्शन बनाने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *