• Fri. Nov 22nd, 2024

पीएम मोदी ने अनुपमा का वीडियो शेयर की ये खास अपील, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Bynewsadmin

Nov 7, 2023

नई दिल्ली साल 2020 में शुरू हुआ ‘अनुपमा‘ आज टीवी इंडस्ट्री का सबसे पॉपुलर शो बन गया है। डेली सोप के डायलॉग्स और कहानी दर्शकों को खूब लुभाती है। ‘अनुपमा’ के कई ऐसे डायलॉग्स हैं, जिसका इस्तेमाल कर मुंबई पुलिस ने जनता से अपील की है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने ‘अनुपमा‘ का वीडियो शेयर कर दिवाली से पहले जनता के लिए एक मैसेज शेयर किया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने शेयर किया अनुपमा का वीडियो

दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘वोकल फोर लोकल मूवमेंट‘को प्रमोट करने के लिए ” का एक वीडियो माइक्रो ब्लोगिंग साइट एक्स (ट्विटर) पर शेयर किया है। क्लिप में अनुपमा उर्फ रुपाली गांगुली ऑन-स्क्रीन पति अनुज कपाड़िया (गौरव खन्ना) के साथ दिवाली की तैयारी करते दिख रहे हैं।

वीडियो में अनुपमा और अनुज के साथ उनकी पूरी फैमिली को दिवाली की तैयारी करने के लिए लोकल चीजों का इस्तेमाल करते हुए देखा जा सकता है। साथ ही सोशल मीडिया के जरिए दोनों लोकल चीजों को बढ़ावा देते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में डिंपल और छोटी अनु भी दिख रहे हैं। अनुपमा और अनुज ने वोकल फॉर लोकल को प्रमोट करने के साथ-साथ डिजिटल पेमेंट को भी बढ़ावा दिया।

पीएम मोदी की देशवासियों से खास अपील

अनुपमा का वीडियो शेयर करते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, “देशभर में वोकल फॉर लोकल आंदोलन को तेजी से गति मिल रही है।” साथ ही पीएम मोदी ने क्लिप में कहा, “साथियों हमारे त्योहारों में हमारी प्राथमिकता वोकल फॉर लोकल हो और हम मिलकर उस सपने को पूरा करें। हमारा सपना है- आत्मनिर्भर भारत।”

पीएम मोदी ने डिजिटल पेमेंट को भी बढ़ावा दिया है और कहा है कि लोकल सामान के साथ लोकल शॉप मालिकों के साथ सेल्फी लेकर इसे नमो ऐप पर प्रधानमंत्री के साथ शेयर करें ताकि दूसरों को भी इससे प्रेरणा मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *