• Wed. Jan 22nd, 2025

आप के महानगर मीडिया प्रभारी और मेयर के टिकट के दावेदार का नाम मतदाता सूची से गायब

Bynewsadmin

Dec 28, 2024

देहरादून,। आम आदमी पार्टी के महानगर मीडिया प्रभारी संजय छेत्री और उनके पूरे परिवार का नाम राज्य निर्वाचन आयोग की मतदाता सूची से गायब है। जबकि संजय छेत्री आम आदमी पार्टी के देहरादून से मेयर पद के टिकट के भी दावेदार है। आज लेन नंबर तीन, प्रकाश विहार धर्म पुर स्थित प्रदेश कार्यालय में महानगर अध्यक्ष शरद जैन कहा कि यह गंभीर मुद्दा लोकतंत्र के खिलाफ और चुनाव की स्वतंत्र भावना पर कुठाराघात  है।उन्होंने कहा कि केवल एक नहीं बल्कि पार्टी में मेयर पद के दो अन्य दावेदार जसबीर सिंह रेनोत्रा और शोएब अंसारी के भी नाम वोटर लिस्ट से नदारद हैं।इसके साथ ही वार्ड 25 इंद्रेश नगर से मुकुल बिड़ला तथा वार्ड 96 नवादा से पार्षद टिकट के प्रबल दावेदार तारादत्त डंगवाल का नाम भी वोटर्स लिस्ट में नहीं है।पार्टी ने इसे भाजपा की एक सोची-समझी साजिश बताया है। जिसका उद्देश्य आम आदमी पार्टी के सदस्यों और समर्थकों के नाम मतदाता सूची से हटाना है। यह न केवल लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है, बल्कि जनता की आवाज दबाने का प्रयास है।
मीडिया प्रभारी संजय छेत्री ने कहा कि उनका वार्ड नंबर दो विजयपुर गोपीवाला पिछले चुनाव में सीमा विस्तार होने पर नगर निगम क्षेत्र में शामिल हुआ था उस समय वो उत्तराखंड क्रांति दल में महानगर अध्यक्ष के पद पर थे।उनके द्वारा  तत्कालीन जिलाधिकारी से शिकायत तथा मीडिया द्वारा इस खबर को प्रमुखता देने पर उनका और उनके परिवार का नाम आनन फानन में मतदाता सूची में दर्ज किया गया।लेकिन इस बार फिर से आश्चर्यजनक रूप से उनके पूरे परिवार का नाम सूची से काट दिया गया है और निश्चित रूप से ये कार्य बी एल ओ तथा भाजपा नेताओं की मिलीभगत से किया गया है।उन्होंने कहा कि पार्टी जल्दी ही इस मुद्दे को लेकर जिलाधिकारी से जांच की मांग करेगी । महानगर उपाध्यक्ष हरि सिमरन ने  कहा कि  पार्टी ऐसी छद्दम रणनीतियों से डरने वाली नहीं हैं और लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखेगी। पार्टी के सभी प्रत्याशी पूरी तैयारी और जनता के समर्थन के साथ चुनाव में उतर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *