• Wed. Jan 22nd, 2025

अंतिम छोर के व्यक्ति को मिले योजनाओं का लाभः जिलाधिकारी

Bynewsadmin

Dec 31, 2024

रुद्रप्रयाग,। ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण करने और सरकार की संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनमानस को उपलब्ध कराने को लेकर जिलाधिकारी के निर्देशन में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें माह में रोस्टरवार अधिकारियों को ग्राम पंचायतें आवंटित कर उन ग्राम पंचायतों में उनके द्वारा बैठकें आयोजित कर ग्रामीणों द्वारा दर्ज समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित किए जा रहे हैं।
जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार ने जिला कार्यालय सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा विगत माहों में ग्राम पंचायतों में किए गए भ्रमण कार्यक्रमों एवं बैठकों में ग्रामीणों द्वारा दर्ज की गई समस्याओं एवं शिकायतों की समीक्षा बैठक की गई। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार की मंशा है कि अंतिम छोर में निवासरत व्यक्तियों को सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध हो और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से सभी अधिकारियों को रोस्टर व माहवार ग्राम पंचायतें आवंटित की जा रही हैं तथा संबंधित अधिकारियों द्वारा जो भी बैठकें व जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन कार्यक्रमों में ग्रामीणों द्वारा जो भी शिकायतें दर्ज की जा रही हैं, उन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए ठीक तरह से डाटा तैयार करते हुए संबंधित शिकायतों को उचित कार्यवाही को लेकर संबंधित विभागों को तत्परता से प्रेषित किया जाए तथा संबंधित विभागीय अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए उस समस्या का शीघ्रता से शीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि ग्रामीण क्षेत्रों में जो भी जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित हो रही हैं उन योजनाओं का भी स्थलीय निरीक्षण करते हुए धरातल में योजनाओं की स्थिति के संबंध में स्पष्ट आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी फोटोग्राफ्स के साथ गूगल सीट पर ग्राम पंचायत में आहूत की गई बैठक एवं जनता मिलन कार्यक्रम का विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री द्वारा जनपद में भ्रमण के दौरान की गई घोषणाओं के संबंध में भी जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनपद भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा जो भी घोषणाएं की गई हैं। उन घोषणाओं के संबंध में सभी विभाग शीर्ष प्राथमिकता के साथ आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि इस कार्य में कोई शिथिलता एवं लापरवाही न की जाए। जिस स्तर से जो भी कार्यवाही की जानी है, उसे गंभीरता के साथ करना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि गई घोषणाओं के संबंध में विभागीय अधिकारियों द्वारा जो भी कार्यवाही की गई है उसकी स्पष्ट आख्या जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामप्रकाश, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, अधिशासी अभियंता लोनिवि ऊखीमठ मनोज भट्ट, रुद्रप्रयाग इंद्रजीत बोस, जल निगम नवल कुमार, जल संस्थान अनीश पिल्लई, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली, अपर संख्या अधिकारी सतेंद्र सैनी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *