• Wed. Jan 22nd, 2025

टीएचडीसी इंडिया सेवा के सौजन्य से हुआ नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन

Bynewsadmin

Jan 5, 2025

ऋषिकेश,। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड सेवा के सौजन्य से एवं निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंधक निदेशक राजीव कुमार विश्नोई की प्रेरणा से तथा निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट के सहयोग से निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन सलेक चंद्र सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल मोहम्मदपुर, देवमल में किया गया। इस निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में 180 मरीजों का नेत्रोपचार किया गया। वहीं, 50 मरीजों का शल्य चिकित्सा किया गया।
शिविर का शुभारंभ बिजनौर क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक रघुवीर सिंह विश्नोई द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस शिविर का आयोजन मुख्य रूप से निर्धन एवं आश्रितों हेतु किया जा रहा है, जिसमें टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की ओर से निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं शल्य चिकित्सा एवं मरीजों के लिए अन्य नेत्रोपचार की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उनके द्वारा यह आह्वान किया गया कि लोग अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाएं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित होने वालों में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अपर महाप्रबंधक हर्ष कुमार जिंदल, वरिष्ठ प्रबंधक डी. पी. त्यागी, ओ.एस.डी. दीपक बिष्ट, सहायक प्रबंधक संजीत चौधरी, अभियंता अमल कुमार, निर्मल आई इंस्टीट्यूट की ओर से डॉ किरण, वसीम खान (जनसंपर्क अधिकारी), नेत्र सहायक कुमारी सदिया, विद्यालय के प्रधानाचार्य कोमल कुमार, वरिष्ठ अध्यापक नीरज सिंह एवं स्कूल के अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *