देहरादून,। पत्रकारों के राज्य के सबसे बड़े संगठन “उत्तराखंड पत्रकार महासंघ” द्वारा नववर्ष मिलन समारोह राजपुर रोड स्थित होटल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महासंघ के केंद्रीय अध्यक्ष निशीथ सकलानी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के केंद्रीय अध्यक्ष निशीथ सकलानी ने महासंघ के पदाधिकारियों सदस्यों एवं राज्य के समस्त पत्रकारों, मीडिया कर्मियों को नव वर्ष की बधाई देते हुए संगठन से जुड़ी गतिविधियों के विषय पर चर्चा की।
श्री सकलानी ने महासंघ से जुडे सभी सदस्यों को पत्रकार हितों के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन किए जाने व संगठन की गरिमा बनाये जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द अल्मोड़ा में महासंघ की नई इकाई गठित की जाएगी जिसकी प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो चुकी है।
कार्यक्रम में जिला महामंत्री कृपाल सिंह बिष्ट ने कार्यक्रम में केंद्रीय अध्यक्ष निशीथ सकलानी के साथ-साथ सभी सदस्यों को बुके देकर उनका स्वागत किया इस मौके पर सभी सदस्यों द्वारा एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई दी और ये तय किया गया कि संगठन में रहकर अभी सदस्यों में बेहतर समन्वय स्थापित हो। साथ ही संगठन के प्रति निष्ठा से कार्य करने का संकल्प भी लिया।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव सुभाष कुमार, राजीव शर्मा, प्रदेश सचिव, राजीव मैथ्यू, पूर्व जिला अध्यक्ष, राजेंद्र सिराड़ी, जिला उपाध्यक्ष, टीना वैश्य, जिला सचिव इंद्रेश्वरी मंमगईं, जिला कोषाध्यक्ष, राकेश शर्मा, पूर्व जिला महामंत्री, राकेश भट्ट, पूर्व जिला उपाध्यक्ष, शिव नारायण, हेमंत शर्मा, भूपेंद्र भट्ट, राजेश बहुगुणा, शादाब त्यागी, सुरेंद्रनाथ भट्ट, एवं धन सिंह बिष्ट, आदि वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे।
——————————