देहरादून,। सत्यखाल मार्ग पर हुए बस हादसे के बाद पौड़ी जिला अस्पताल फिर से सवालों के घेरे में है। पौड़ी जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सवाल उठाए हैं। साथ ही गणेश गोदियाल ने तत्काल स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करने की मांग की।
पौड़ी सड़क हादसे में घायलों को इलाज के लिए जब जिला चिकित्सालय लाया गया तो वहां टॉर्च से घायलों का इलाज किया गया। अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी नाराजगी जताई है। उन्होंने मुख्यमंत्री से स्वास्थ्य महकमे की व्यापक समीक्षा बैठक किए जाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा बस दुर्घटना में घायलों को जब जिला अस्पताल पौड़ी लाया गया, तो इस दुर्घटना से भी ज्यादा दुखद स्थिति यह रही कि साधारण रूप से एक इंजेक्शन और टांके लगाने के लिए भी अस्पताल में सुविधा नहीं थी। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति बताया है।
गणेश गोदियाल ने कहा वास्तविक रूप में अस्पताल की अव्यवस्थाएं उत्तराखंड के स्वास्थ्य महकमे की स्थिति को बयां कर रही हैं। गोदियाल ने कहा स्वास्थ्य विभाग की ऐसी व्यवस्थाओं पर सरकार के साथ-साथ आम लोगों को भी चिंता करने की जरूरत है। उन्होंने सरकार से स्वास्थ्य महकमे में की व्यापक बैठक किए जाने का आग्रह किया ताकि कम से कम सरकारी अस्पतालों मे प्राथमिक उपचार की व्यवस्थाओं को दुरस्त किया जा सके। गणेश गोदियाल ने कहा पर्वतीय जिलों के अस्पताल रेफर केंद्र बनकर रह गए हैं, इसलिए इस बात की आवश्यकता है कि तत्काल स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक होनी चाहिए। जिससे इस विभाग की स्थिति का सही से जायजा लिया जा सके।