• Sat. Feb 1st, 2025

कामधेनु पेंट्स ने आयोजित किया बॉलीवुड मेगा इवेंट ’रंगों का जश्न’

Bynewsadmin

Jan 24, 2025

देहरादून,। उच्च गुणवत्ता वाले पेंट और कोटिंग्स की अग्रणी विनिर्माता कामधेनु पेंट्स ने गोवा में भव्य बॉलीवुड मेगा इवेंट ’रंगों का जश्न’  सफलतापूर्वक आयोजित किया। इस कार्यक्रम में 700 से अधिक प्रतिभागियों (डीलरों और उनके परिवारों) ने भाग लिया। इस मौके पर कामधेनु पेंट्स के चेयरमैन सुनील अग्रवाल, एमडी सौरभ अग्रवाल और निदेशक सचिन अग्रवाल ने डीलरों के प्रयासों की सराहना की।
’रंगों का जश्न’ एक शानदार मनोरंजक आयोजन था जिसमें कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जैसे नियॉन पार्टी, गोवा बीच पार्टी, बाइक रैली और स्थानीय संस्कृति एवं उत्सवों को प्रदर्शित करने वाला जीवंत गोवा कार्निवल। इस मेगा इवेंट में प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर भी शामिल हुए और प्रसिद्ध गायक सुखविंदर सिंह ने मंत्रमुग्ध कर देने वाला लाइव परफॉरमेंस दिया। डीलरों और उनके परिवारों को एक विशेष फोटोशूट के दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार सारा अली खान के साथ तस्वीरें खिंचाने और उस पल को यादगार बनाने का अनूठा अवसर भी मिला।
कामधेनु पेंट्स के प्रबंध निदेशक सौरभ अग्रवाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, कामधेनु पेंट्स अपने चौनल भागीदारों के साथ मजबूत संबंध बनाने के लिए समर्पित है। ’रंगों का जश्न’ उनके अटूट समर्थन के लिए हमारी गहन कृतज्ञता का प्रमाण है। ये कार्यक्रम न केवल हमारी सम्मिलित उपलब्धियों का जश्न मनाते हैं, बल्कि भावी उन्नति और इनोवेशन का मार्ग भी प्रशस्त करते हैं। उन्होंने 2025 के लिए उत्साहजनक योजनाओं की भी घोषणा की, जिसमें वुड कोटिंग्स और वॉटर प्रूफिंग उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला का लांच भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *