• Sat. Feb 22nd, 2025

डीएम की कार्यशैली से भ्रष्ट अधिकारी परेशान, जनता में खुशी

Bynewsadmin

Feb 11, 2025

रुद्रप्रयाग,। जिले में इन दिनों एक ही चर्चा है कि जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार का स्थानांतरण कब हो रहा है। जिले के अधिकारी पत्रकारों एवं राज नेताओं से एक ही सवाल रट-रटाए हुए हैं कि आखिर कब जिलाधिकारी का तबादला हो रहा है। इससे पूर्व जिले में कई जिलाधिकारी आये और चले गये, लेकिन पहली बार जिले के अधिकारियों में जिलाधिकारी को लेकर इतना खौफ बना हुआ है। यहां तक कि जिले के कई अधिकारियों ने मंदिरों में जिलाधिकारी के स्थानांतरण को लेकर मन्नते भी मांगी हुई हैं और मन्नतें पूरी होने पर चढ़ावे की भी मनोकामना कर रखी हैं।
दरअसल, जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार के कार्य करने की अलग ही शैली है। उनका पूरा फोकस जनता की समस्याओं पर ही रहता है और जो अधिकारी जनता की समस्याओं में टाल-मटोल और बहानेबाजी करते हुए पकड़े जा रहे हैं, उनकी खैर नहीं है। डीएम गहरवार ने तीन जुलाई 2023 को टिहरी गढ़वाल से स्थानांतरित होकर रुद्रप्रयाग जिले का कार्यभार संभाला था और बीस महीनों के कार्यकाल में निष्क्रिय अधिकारियों पर नकेल कसने में भी सफल रहे हैं। इसी बात को लेकर जिलाधिकारी के कड़क तेवरों से सालों से लंबित समस्याओं के समाधान के परिणाम भी सामने आने लगे हैं। जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार का जनता को स्पष्ट कहना है कि पहले अपनी शिकायत को लेकर संबंधित अधिकारियों से मिले और उसके बाद समस्याओं का समाधान न होने पर मुझसे मिलें। डीएम सौरभ गहरवार अधिकारियों को उनके कर्तव्यों का बोध करवा रहें हैं। डीएम की इस कार्यशैली से जहां जनता प्रसन्न है, वहीं अधिकारी उनके तेवरों से खौफ में हैं। जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार का अधिकारियों से स्पष्ट कहना है कि जनता की शिकायतें मुझ तक नहीं आनी चाहिए और संबंधित अधिकारी जनता की समस्याओं को प्रमुखता देते हुए निराकरण करने का प्रयास करें। अधिकारियों के कार्य करने की शैली को देखते हुए जिलाधिकारी ने कई अधिकारियों को फटकार भी लगाई है और कईयों को सुधरने की भी हिदायत दी है। वर्ष 2024-25 में जिले में हुए निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर भी एक कमेटी बनाई गई है, जिसमें सख्त निर्देश दिए हैं कि गुणवत्ता के साथ-साथ जमीन पर भी निर्माण कार्य दिखने चाहिए और पिछले पांच सालों में हुए विकास कार्यों की भी मौके पर जाकर अधिकारियों को जांच करने के निर्देश दिए हैं। पिछले पांच सालों में हुए निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के साथ कई मुददे ऐसे भी थे, जो धरातल पर कहीं नहीं दिखे, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ शासन को भी लिखा और कार्यवाही चल रही है। जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार की कार्यशैली से भ्रष्ट अधिकारियों का दिन का चौन और रात की नींद हराम हो रखी है और भगवान से अधिकारी एक ही प्रार्थना कर रहे हैं कि कब जिलाधिकारी का स्थानांतरण जिले से होगा। जिले के भ्रष्ट अधिकारियों ने जिलाधिकारी के स्थानांतरण को लेकर राजनेताओं एवं अपने आकाओं के घुटने तक पकड़ लिए हैं, लेकिन जिलाधिकारी का स्थानांतरण नहीं करा पाए।
वर्ष 2013 केदारनाथ जल प्रलय से केदारघाटी और केदारधाम में तीर्थ पुरोहितों का भारी नुकसान होने के 11 साल बीत जाने के बाद जिले में कई जिलाधिकारी आए और गये, लेकिन जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार ने सबसे पहले केदारधाम के तीर्थ पुरोहितों की समस्याओं के समाधान को लेकर संबंधित सभी अधिकारियों को एक साथ बैठाकर निराकरण कराने में सफल रहे और पिछली यात्राओं के अनुभव को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार केदार यात्रा को सुव्यवस्थित संचालन के लिए अभी से रात-दिन एक किए हुये हैं और यात्रा से जुड़े संबंधित अधिकारियों को कपाट खुलने से पूर्व सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के निर्देश दे चुके हैं और समय-समय पर स्वयं केदारनाथ धाम पैदल चलकर अभी से यात्रा व्यवस्थाओं को देख रहे हैं। पिछले वर्ष 31 जुलाई 2024 को सोनप्रयाग से केदारनाथ तक दैवीय आपदा के कारण ऐसा लग रहा था कि यात्रा इस बार बामुश्किल फिर से शुरू हो पाएगी, लेकिन डीएम गहरवार ने रात-दिन अधिकारियों के साथ आपदाग्रस्त क्षेत्र में रहकर कार्य करवाया, जिससे यात्रा का संचालन एक माह बाद हो पाया। इस बार की यात्रा को सुव्यवस्थित बनाने को लेकर डीएम अभी से तैयारियों में जुटे हुए हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पंवार ने कहा कि जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार की कार्यशैली निसंदेह जनता के प्रति समर्पित है और उनके पास जो भी फरियादी पहुंचता है तो उनका एक ही लक्ष्य होता है कि फरियादी की समस्या का समाधान हो। पंवार ने कहा कि जिलाधिकारी डॉ गहरवार का खौफ अधिकारियों में इसलिए भी बना हुआ है कि कई सालों से ऐसे भी जिले में अधिकारी हैं, जिनमें जंक लगा हुआ है और वे जिलाधिकारी की कार्यशैली से खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार बीस महीनों के अभी तक के कार्यकाल में जनहित के कई कार्य कर चुके हैं और आगे भी उनसे जनता की यही उम्मीद है कि इससे बेहतर और भी कार्य हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *