देहरादून,। भाजपा ने राज्यपाल के अभिभाषण का स्वागत करते हुए विकसित राज्य निर्माण की संकल्पूर्ति वाला बताया है। प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने कहा, इस दौरान विपक्ष का दुर्भाग्यपूर्ण रवैया, उनकी सत्र को लेकर नकारात्मक मंशा को दर्शाता है। वहीं विधानसभा के डिजिटल होने पर उन्होंने प्रदेशवासियों को बधाई दी है।
उन्होंने कहा, बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण से स्पष्ट हुआ कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य ऐतिहासिक विकास कार्यों और जनकल्याण योजनाओं के स्वर्णिम युग में आगे बढ़ रहा है। अभिभाषण में आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए सरकार की प्राथमिकताओं का उल्लेख किया। जिसमें मातृशक्ति, युवा वर्ग और पूर्व सैनिकों की अहम भूमिका है। इसमें हमारी सरकार ने स्पष्ट किया कि सभी वर्गों के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड एक एक सशक्त और समृद्ध राज्य बनाने की दिशा में निरंतर अग्रसर है। इसमें प्रदेश की आर्थिक समृद्धि, सामाजिक न्याय, महिला कल्याण और अवस्थापना विकास के ऐतिहासिक प्रयासों का उल्लेख किया गया है।
उन्होंने अभिभाषण के दौरान विपक्ष के हंगामे को संवैधानिक परंपराओं का अपमान बताया। जिन तमाम मुद्दों को लेकर कांग्रेस विधायक विरोध कर रहे थे, उनपर चर्चा करने का सबसे बेहतर मंच सदन ही है। लेकिन उनका पूरा ध्यान हो हल्ला मचाने और मीडिया सामने फोकस होने पर था। जबकि सच यह है कि पूरी कांग्रेस पार्टी मुद्दाविहीन और विचारहीन है। यही वजह है कि उनके पास सदन के अंदर कुछ भी ठोस तर्क या तथ्य कहने के लिए नहीं है। कांग्रेस जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका को निभाने में पूरी तरह असफल साबित हो रही है। जब जनता के लिए सड़कों और जमीन पर काम करना होता है तो इनके नेता पत्रकार वार्ता तक सिमटे रहते हैं। वहीं जब सदन में जनता की आवाज उठाने का अवसर होता है तो हंगामा कर संवैधानिक प्रक्रिया को बाधित करती है। प्रदेश की जनता और हम विपक्ष के इन तौर तरीकों से अच्छी तरह वाकिफ है, लिहाजा सदन का कीमती समय बेकार नहीं होने दिया जाएगा।