• Tue. Apr 29th, 2025

सैनिक कल्याण मंत्री से मिला पूर्व सैनिकों का प्रतिनिधिमंडल

Bynewsadmin

Mar 25, 2025

देहरादून,। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से आज उनके कैंप कार्यालय में जनपद पौड़ी के पूर्व सैनिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इंस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से धूमाकोट क्षेत्र में पूर्व सैनिकों के लिए सीएसडी कैंटीन स्थापित करने का अनुरोध किया। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि नैनीडांडा और रिखणीखाल ब्लॉक में 1200-1300 पूर्व सैनिक एवं उनके परिवारजन निवास करते हैं, जिन्हें सीएसडी कैंटीन की सुविधा के लिए लैन्सडाउन या रामनगर जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अधिकतर पूर्व सैनिक वृद्ध हैं और लंबी दूरी तय कर लैन्सडाउन या रामनगर जाना पड़ता है।
पूर्व सैनिकों ने सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से आग्रह किया कि धूमाकोट तहसील के पास सीएसडी कैंटीन स्थापित की जाए, जिससे उन्हें आवश्यक वस्तुएं सुलभ हो सकें। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि इस कैंटीन का संचालन गढ़वाल राइफल्स एवं रेजीमेंटल सेंटर, लैन्सडाउन द्वारा किया जा सकता है। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों को गंभीरता से सुनते हुए इस संबंध में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने इस बाबत जिलाधिकारी पौड़ी को पूर्व सैनिकों की समस्या के समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर पूर्व सैनिक नैनीडांडा के.जी.एस.नेगी, रि. कर्नल आरडी रावत, राइफलमैन योगेश्वर ध्यानी, दिनेश रावत,  हीरा सिंह नेगी, राम सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *