• Thu. Apr 10th, 2025

एडीजीपी ने की मां पूर्णागिरि मेले में यातायात, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा

Bynewsadmin

Mar 31, 2025

देहरादून,। कुमाऊँ भ्रमण के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक डॉ. वी. मुरुगेशन द्वारा जनपद चंपावत के थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत आयोजित हो रहे उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मेले माँ पूर्णागिरी मेले में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था की समीक्षा की गयी। उन्होंने माँ पूर्णागिरी मंदिर के दर्शन भी किए। इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा सरल, सुगम, शांतिपूर्वक व व्यवधान रहित तरीके से श्रद्धालुओं को श्री माँ पूर्णागिरी मंदिर दर्शन कराए जाने के संबंध में अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक चंपावत को निर्देशित किया गया।
उन्होंने थाना टनकपुर से ठूलीगाढ़, भैरव मन्दिर, कालिमंदिर, एस0डी0आर0एफ0 कैंप तथा मुख्य मन्दिर तक सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस जवानों के रहने, खाने व ठहरने की उचित प्रबंध किए जाने संबंधी निर्देश दिए गए। माँ पूर्णागिरी दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को सुगम व सुरक्षित तरीके से मंदिर दर्शन कराए जाने, अत्यधिक भीड़ बढ़ने पर कुशल भीड़ प्रबंधन कर दर्शन कराए जाने संबंधी निर्देश दिए गए। भीड़ के दौरान अपने परिजनों से बिछड़ने वाले बच्चों, बुजुर्गों तथा महिला-पुरुषों की त्वरित खोजबीन कर उनके परिजनों से मिलाये जाने संबंधी निर्देश दिए गए। अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु मेला क्षेत्र में अग्निशमन कर्मचारियों को अलर्ट मोड में रहकर अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम किए जाने संबंधी निर्देश दिए गए नदी के किनारे स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पूर्ण इंतजाम किये जाने तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु अधिक से अधिक तैराक पुलिस जवानों की नियुक्ति की जाने संबंधी निर्देश दिए गए। मेले के दौरान यातायात व्यवस्था को सकुशल बनाए रखने, नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों, ओवरलोडिंग/ओवर स्पीडिंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने संबंधी निर्देश दिए गए। मेले के दौरान ट्रेनों के समय आने से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को समय से कुशल प्रबंध कर मंदिर दर्शन कराए जाने संबंधी निर्देश दिए। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन व अन्य ऐसे स्थान जहां पर श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ रहती है उन स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल नियुक्त कर श्रद्धालुओं सुरक्षा, कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने संबंधी निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *