• Sun. Dec 14th, 2025

सड़क पर पटक कर तोड़ डाले स्मार्ट प्रीपेड मीटर, पूर्व विधायक पर मामला दर्ज

ByJanwaqta Live

Apr 20, 2025

रामनगर,। कांग्रेस के पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत पर  सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि रणजीत रावत ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर के विरोध में मीटरों को जमीन पर पटक कर तोड़ दिया। जिससे मौके पर हंगामा हो गया। कांग्रेस ने इस कार्रवाई को राजनीतिक बदले की भावना बताया है.।
उत्तराखंड के बिजली के स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने का विरोध हो रहा है। हाल में ही किच्छा से कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ ने अपने क्षेत्र में स्मार्ट मीटरों का विरोध करते हुए उन्हें तोड़कर अपना विरोध दर्ज कराया था। अब रामनगर में भी इसी तरह की घटना सामने आई है। जहां पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने स्मार्ट मीटरों को सड़क पर पटक कर तोड़ डाले।
मिली जानकारी के मुताबिक, दो दिन पूर्व शाम को रामनगर के शिवलालपुर चुंगी क्षेत्र में सिंगल पेट्रोल पंप के पास स्थित दुकानों पर स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा था। इसकी भनक लगते ही कांग्रेस के पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए और मीटर लगाने का विरोध शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों और चश्मदीदों की मानें तो रणजीत सिंह रावत एवं उनके समर्थकों ने मीटर लगाने की प्रक्रिया को बाधित कर कुछ स्मार्ट मीटरों को जबरन जमीन पर पटक कर तोड़ दिया। इस दौरान कथित रूप से मौके पर हंगामा भी हुआ. इस दौरान मौके पर गहमागहमी भी देखने को मिली।
उधर, मामले अवर अभियंता चंद्रलाल ने आरोप लगाया कि विधायक ने कुछ मीटरों को नुकसान पहुंचाया है। साथ ही अभ्रदता के आरोप भी लगाए हैं। जिस पर अभियंता ने पुलिस ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस ने पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत और उनके समर्थकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *