• Tue. Dec 16th, 2025

सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण के समक्ष किया धरना प्रदर्शन

ByJanwaqta Live

May 2, 2025

देहरादून,। पूरे प्रदेश के सहकार बंधुओं ने प्रदेश की राजधानी देहरादून स्थित सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण के समक्ष विशाल धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कॉ-ऑपरेटिव सोसाइटी आम चुनाव 2025 की प्रक्रिया में हो रही असहनीय देरी के खिलाफ तीखा रोष व्यक्त किया। इस अवसर पर प्राधिकरण को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें 12 मई तक सहकारी सोसाइटी आम चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग की गई। ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि यदि 12 मई  तक चुनाव तिथि घोषित नहीं की जाती, तो सहकार बंधु प्राधिकरण कार्यालय में तालाबंदी करने और अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने के लिए मजबूर होंगे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह आंदोलन सहकारी समितियों के लाखों सदस्यों के लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा और प्राधिकरण की निष्क्रियता के खिलाफ एकजुटता का प्रतीक है। प्रदर्शन में हजारों सहकार बंधुओं ने हिस्सा लिया, जिन्होंने प्राधिकरण की उदासीनता के खिलाफ नारेबाजी की और अपनी मांगों को जोरदार तरीके से उठाया। सौंपे गए ज्ञापन में साफ कहा गया कि प्राधिकरण की निष्क्रियता अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि 12 मई तक चुनाव तिथि घोषित नहीं हुई, तो सहकार बंधु प्राधिकरण के खिलाफ कड़ा कदम उठाएंगे, जिसमें कार्यालय में तालाबंदी और अनिश्चितकालीन धरना शामिल है।
इस मौके पर जिला सहकारी बैंक टिहरी  के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष रमोला ने कहा की टिहरी गढ़वाल की सहकारी समितियां प्राधिकरण की लापरवाही का शिकार हो रही हैं। उनके लाखों सदस्य अपने लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित हैं।  इस मोके पर   नरेंद्र सिंह रावत निवर्तमान अध्यक्ष पौड़ी, निवर्तमान निदेशक सुनील हनुमंती  बसंत सिंह कठेत. जे पी चंद, नरेश नेगी,   सतपाल कलोडा, डॉ विजय लक्ष्मी, रोशनी राणा कुलदीप कठेत  टिका राम भट्ट  रणधीर बिष्ट एवं कई समितियां के सरपंच एवं सैकड़ो सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *