• Wed. Dec 17th, 2025

jकपडे़ की दुकान में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर राख

ByJanwaqta Live

May 17, 2025

खटीमा,। नगर के गोटिया इलाके में कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गयी। सूचना पाकर मौके पर पहंुची दमकल विभाग की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। किन्तु तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था।  आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
खटीमा के गोटिया मार्केट में शॉर्ट सर्किट होने के कारण एक कपड़े की दुकान में आग लग गई। वहीं देखते ही देखते दुकान का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के स्थान पर संकरी गलियों व जाम की वजह से दमकल की गाड़ियों को पहुंचने में देरी हुई, जिस वजह से दमकल की गाड़ियां समय से नहीं पहुंच सकी और दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। वहीं आग लगने से लोगों में हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। वार्ड के सभासद जीशान अहमद ने बताया कि स्थानीय प्रशासन द्वारा कई बार गोटिया इलाके के अतिक्रमण के बारे में अवगत कराया है। लेकिन अतिक्रमण को नहीं हटाया जाता। अगर अतिक्रमण नहीं होता तो अग्निशमन की गाड़ियां समय से पहुंचती और आग पर समय रहते काबू पा लिया जाता। फिलहाल अग्निकांड से दुकान स्वामी को भारी नुकसान हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *