• Mon. Dec 15th, 2025

भाजपा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव रणनीति को अंतिम रूप दिया

ByJanwaqta Live

Jun 14, 2025

देहरादून,। भाजपा ने प्रदेश प्रभारी एवं मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में पार्टी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव रणनीति को अंतिम रूप दिया है। पार्टी शीघ्र सभी विधानसभा क्षेत्रों के समर्थित जिला पंचायत सदस्यों के चयन के लिए पर्यवेक्षक भेजेगी। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास में पंचायत चुनावों के संदर्भ में दो महत्वपूर्ण बैठक हुई। सर्वप्रथम प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में प्रदेश टोली बैठक हुई, तदुपोरांत प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार शामिल हुए। जिसमें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की रणनीति को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में जिला पंचायत सदस्य चुनाव के लिए पार्टी के समर्थित प्रत्याशी चयन हेतु पर्यवेक्षकों के नामों की सूची को अंतिम रूप दिया गया। साथ ही इस बार प्रत्येक प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ाने की योजना बनाई गई।
श्री चौहान ने बताया कि बैठक में निश्चित किया गया है कि जैसे ही चुनाव तिथि और आरक्षण की अंतिम घोषणा होगी, पर्यवेक्षकों को क्षेत्रों में भेज दिया जाएगा। जहां वह जिला पंचायत सदस्य पद के लिए समर्थित उम्मीदवारों के नामों का पैनल तैयार किया जाएगा। जिस पर प्रदेश नेतृत्व द्वारा क्षेत्र, समाज, वर्ग और पार्टी रणनीति के अनुसार विचार विमर्श उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी। इसी तरह अधिकांश प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य पर कमल खिलाने के लिए पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं को तैयार किया जाएगा। बैठक में पार्टी का लक्ष्य स्पष्ट किया गया, अधिकांश प्रधान बीडीसी एवं ब्लॉक प्रमुख और सभी जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा के बनवाना। टोली बैठक में प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, खिलेंद्र चौधरी, राजेंद्र बिष्ट, राजपुर विधायक खजान दास, सरकार ने दायित्वधारी ज्योति गैरोला और रुचि भट्ट ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *