देहरादून,। इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर में बुधवार को हिमाचल टाइम्स की ओनर/मैनेजिंग डायरेक्टर इंद्राणी पांधी ने पहुंचकर न सिर्फ मेले की शोभा बढ़ाई, बल्कि स्टालों के आयोजकों/संचालकों का हौसला और जज्बा भी बढ़ाया। उन्होंने भिन्न-भिन्न स्टालों पर जाकर आकर्षक एवं सुंदर वस्तुओं को भी परखा। इस दौरान उनके साथ मेले के मुख्य आयोजक सीईओ अरिंडम चटर्जी भी मौजूद रहे। इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर में महिलाओं द्वारा की जा रही खरीदारी में बहुत ही आकर्षक उत्साह प्रतिदिन देखने को मिल रहा है। भव्य एवं आकर्षण का केंद्र बने इस मेले की रौनक मानो महिलाओं से ही बनी हुई है। आज बुधवार को सुबह से ही मौसम साफ रहा और ऐसे खुश गवार मौसम में रेस कोर्स स्थित ग्राउंड में चल रहे ग्रैंड ट्रेड फेयर में खरीदारों ने पूर्व के तीन दिनों से भी ज्यादा उपस्थिति दर्ज करके खरीदारी की। मुख्य रूप से महिलाओं और बच्चों में देखते ही उत्साह का वातावरण बन रहा था। शाम के समय मौसम ने खरीदारों के लिए इस आकर्षक मेले में मानो खरीदारी के लिए एक खूबसूरत कालीन बिछा दिया हो। इस मेले में आज कोलकाता की गोल्ड प्लेटेड ज्वैलरी के साथ ही राजस्थानी बैंगल्स काफी आकर्षक का केंद्र महिलाओं के लिए बने रहे। कोलकाता के स्टॉल आयशा कलेक्शन में जर्मन सिल्वर से निर्मित गले की ट्राइबल हसलियां, अफगानी झुमकियां, चैन, मराठी नोज पिन, आकर्षण की छठा बिखेरते बहुत ही खूबसूरत ब्रेसलेट आदि ने महिलाओं एवं युवतियों को अपनी ओर आकर्षित किया और उन्हें खरीदारी के लिए मानो विवश ही कर दिया प् इसके अलावा इसी आर्टिफिशियल ज्वेलरी की श्रृंखला में गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी ने भी मेले के अंदर अपनी अमिट छाप छोड़ी हुई है। यहां पर भी आर्टिफिशियल ज्वेलरी की खरीदारी करने में महिलाएं पीछे नहीं रही। मुख्य बात यह है कि वारंटी के साथ कोलकाता के स्टॉल पर गोल्ड प्लेटेड ज्वैलरी की जमकर बिक्री हुई। इस प्रकार से हजारों खरीदारों का उत्साह आज भी मेले में परवान चढ़ता हुआ नजर आया। मेले के मुख्य आयोजन कर्ता/सीईओ अरिन्डम चैटर्जी ने कहा कि हमारा सदैव ही प्रयास यह रहा है कि लोगों को ऐसे आकर्षक मेलों के जरिए आकर्षक वस्तुओं की खरीदारी का अवसर आनंदित रूप में भरपूर मिलता रहे, ताकि हमारे मेलों की यादगार लोगों के हृदय में समाहित हो जाए। मेले के मीडिया कोऑर्डिनेटर किशोर रावत ने कहा कि लाखों लोगों के आकर्षण का केंद्र बन चुके इस इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर मेले में आकर्षण की खूबियां अनगिनत एवं अपार हैं, यही कारण है कि मेले में खरीदारों का उत्साह निरंतर बढ़ रहा है। मेले में दुबई की मशहूर स्वादिष्ट एवं स्वास्थ्यवर्धक चॉकलेट, हैदराबाद के वेजिटेबल फ्राई आइटम, गुजरात की प्रसिद्ध नमकीनों के कई आइटम, चेन्नई की तुर्किश आइसक्रीम के अतिरिक्त फूड कॉर्न, अन्ना डोसा, हिमाचल प्रदेश के फूड आइटम, दिल्ली की चाट, सिक्किम चाइनीस फूड आइटम, राजस्थान के फूड आदि इस आकर्षक मेले में लोगों के स्वाद को खूब भा रहे हैं।