देहरादून,। जैसे ही भारत में 22 सितंबर से ऐतिहासिक जीएसटी सुधार लागू हो रहे हैं, अमेजन डॉट इन ने आज एक विशेष स्टोरफ़्रंट द ग्रेट सेविंग्स सेलिब्रेशन जीएसटी बचत उत्सव की घोषणा की। यह स्टोरफ़्रंट होम अप्लायंसेज़, इलेक्ट्रॉनिक्स, डेली एसेंशियल्स, हेल्थकेयर, फैशन और अन्य श्रेणियों में जीएसटी बचत वाले उत्पादों को प्रदर्शित करेगा बिल्कुल समय पर अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (एजीआईएफ) 2025 के लिए, जो 23 सितंबर से शुरू हुआ। जीएसटी बचत उत्सव के हिस्से के रूप में, स्टोरफ़्रंट पर उत्पादों पर बैज लगे होंगे जो लागू जीएसटी बचत को दर्शाएंगे, जिससे ग्राहकों को इन ऑफ़र्स को पहचानना और खरीदारी करना आसान होगा। प्राइम अर्ली एक्सेस के दौरान “प्राइम डील$जीएसटी सेविंग्स” और मुख्य इवेंट के दौरान “डील विथ जीएसटी सेविंग्स” के बैज नजर आएंगे। जीएसटी बचत और प्राइम डील्स के अलावा, ग्राहकों को विक्रेताओं से ढेरों फेस्टिव डील्स, अमेज़न पे लेटर के माध्यम से नो-कॉस्ट ईएमआई जैसे किफायती विकल्प और अमेज़न पे रिवॉर्ड्स गोल्ड के जरिए प्राइम सदस्यों के लिए प्रतिष्ठानतक आश्वस्त कैशबैक जैसे फायदे भी मिलेंगे।