• Tue. Dec 16th, 2025

रुद्रप्रयाग विधानसभा की 48 ग्राम पंचायतों में गंभीर पानी संकट

ByJanwaqta Live

Sep 20, 2025

रुद्रप्रयाग,। विधानसभा रुद्रप्रयाग क्षेत्र की अनेक ग्राम सभाओं में लंबे समय से व्याप्त पेयजल संकट को लेकर ग्रामीण लगातार आवाज उठा रहे थे। क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान ग्रामवासियों ने अपनी-अपनी समस्याएं प्रदेश मीडिया सह प्रभारी कमलेश उनियाल को अवगत कराते हुए उन्हें लिखित ज्ञापन भी सौंपे थे।
भाजपा के मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंटकर विधानसभा क्षेत्र की 48 ग्राम पंचायतों की गंभीर पेयजल समस्या पर विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने इस विषय को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में शासन द्वारा सचिव उत्तराखंड को आवश्यक आदेश जारी किए गए। इसके बाद जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग ने वर्तमान स्थिति की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की है। रिपोर्ट में विभिन्न ग्राम सभाओं की पेयजल आपूर्ति की स्थिति का उल्लेख किया गया है तथा जिन क्षेत्रों में संकट बरकरार है, वहां शीघ्र समाधान सुनिश्चित कराने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
प्रदेश मीडिया सह प्रभारी कमलेश उनियाल ने विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों से आग्रह किया कि विभागीय रिपोर्ट का अवलोकन करें और यदि किसी ग्राम में रिपोर्ट व वास्तविक स्थिति में अंतर पाया जाता है अथवा समस्या जस की तस बनी हुई है, तो अवगत कराएं, ताकि विभाग को तत्काल सूचित कर ठोस कदम उठाए जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *