• Tue. Dec 16th, 2025

स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक को लेकर पुलिस का बड़ा खुलासा, दो लोग हिरासत में लिए

ByJanwaqta Live

Sep 21, 2025

देहरादून,। उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय परीक्षा में फिर पेपर लीक का साया है। परीक्षा शुरू होने के 35 मिनट बाद पेपर के तीन पेज सोशल मीडिया में वायरल होने लगे। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है। एसएसपी अजय सिंह ने प्रेसवार्ता कर कहा कि परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर जो चर्चाएं थीं उस पर कार्रवाई की गई है। एक सेंटर पर पेपर लीक हुआ है। उस संबंध में दो लोग हिरासत में लिए गए हैं। जो अभी तक साक्ष्य आए हैं, उस पर प्रथम दृष्टया संगठित चैन या गैंग नहीं है।
कहा कि 1ः35 पर पेपर आउट होने का वीडियो वायरल हुआ था। परीक्षा लीक तब मानते हैं जब वह एक मिनट पहले भी हो, यदि कोई शरारत करना चाहे तो चोरी छिपे एक कॉपी हर टेबल पर ओएमआर शीट रखी होती है। अभ्यार्थी नहीं आता तो कोई उस शीट के पेपर खींच सकता है। एक सहायक प्रोफेसर को जवाब लेने के लिए स्क्रीन शॉट भेजा गया था। यह पेपर एक सेंटर से आया था। परीक्षा को बदनाम करने के लिए ऐसा किया गया। पुलिस में शिकायत करने से भी रोका गया था। स्क्रीन शॉट भेजने वाला लड़का हिरासत में है, उसने किसी की मदद के लिए सहायक प्रोफेसर को भेजा था, ताकि वह जवाब दें दें। यह लिमिटेड स्केल पर वन टू वन स्क्रीन शॉट गया। कोई गैंग की भूमिका इसमें नहीं है। आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि एक लाख 54 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे। पेपर की शुचिता पर कोई असर नहीं है। हरिद्वार के केंद्र पर कहां चूक हुई है,  इसकी जांच होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *