देहरादून,। आम आदमी पार्टी पिछले दिनों देहरादून समेत पूरे प्रदेश में आई भीषण आपदा से बहुत मर्माहत है। इस क्रम में अपनी संवेदना ं जताते हुए आम आदमी पार्टी की आपदा निरीक्षण समिति के एक नौ सदस्य दल ने पिछले दो दिनों तक सहस्त्रधारा के मझाणा तथा कार्लीगार्ड ग्राम समेत मालदेवता का दौरा करके जिला प्रशासन द्वारा जारी राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लेते हुए प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनकी परेशानियां की जानकारी लेते हुए एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की।?
शीघ्र इस रिपोर्ट को जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा। आपदा निरीक्षण दल ने बचाव कार्य में लगी एक जेसीबी मशीन को नाकाफी बताया। इस दल का कहना है कि मंझाणा गांव में बादल फटने के बाद मंगलवार प्रातः बचाव में शामिल ग्रामीणों के ऊपर पीछे से हुए भूस्खलन में ग्रामीण मोर सिंह रावत के युवा पुत्र के दबने की खबर के बाद एक जेसीबी लगातार भूस्खलन में दबे मृतकों एवं मवेशीयो के शवों को ढूंढने के लिए लगाई गई थी।जिसके प्रयास से छठे दिन यानी रविवार शाम को मृतक युवक का शव खोज निकाला गया। अगर मौके पर कम से कम दो जेसीबी को लगाया जाता तो ज्यादा बेहतर होता। आपदा निरीक्षण दल में महानगर अध्यक्ष शरद जैन, संजय छेत्री, श्याम बाबू पांडे, श्यामलाल नाथ, अशोक सेमवाल, यामिनी आले, राजेश कुमार, वीर सिंह व गौरव उनियाल आदि शामिल थे।इस दल के दौरे के दौरान आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं की एक टीम प्रदेश कार्यालय में आपदा प्रभावित लोगों के लिए जरूरी सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से राहत किट की तैयारी करती रही तथा आज सुबह प्रातः सात बजे सभी साथियों के सहयोग से एक ट्रक राहत सामग्री को प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सिंह की देखरेख में उत्तरकाशी के आपदा ग्रस्त धराली भेजा गया। प्रदेश संगठन महासचिव श्री डी एस कौटिल्य ने राहत सामग्री के वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया। महानगर मीडिया प्रभारी संजय छेत्री ने बताया कि आम आदमी पार्टी द्वारा तैयार राहत किट बहुत ही व्यवस्थित तरीके से बनाई गई है और प्रत्येक किट में महिलाओं और बच्चों समेत पूरे परिवार के लिए दैनिक उपयोग में आने वाली चीजों का विशेष ध्यान रखा गया है। इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि हर हाल में एक राहत किट में एक छोटे परिवार के लिए पूरे माह की दैनिक उपयोग की वस्तुएं मौजूद हों। राहत सामग्री वाहन को रवाना करने वालों में अनिल शर्मा, उमा सिसोदिया, डी के पाल,सुधा पटवाल, तारा दत्त डंगवाल आदि भी शामिल रहे।
आम आदमी पार्टी की आपदा निरीक्षण समिति के नौ सदस्य दल ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया