• Tue. Jan 20th, 2026

40 सीढ़ियां चढ़कर गर्जिया मंदिर परिसर में घुसे हाथी ने मचाया जमकर उत्पात

ByJanwaqta Live

Oct 4, 2025

नैनीताल,। जिले के रामनगर के प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर में बीती देर रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। जंगल से भटक कर आया, एक जंगली हाथी मंदिर परिसर तक पहुंच गया। हाथी करीब दो घंटे तक मंदिर में उत्पात मचाता रहा। आश्चर्य की बात यह रही कि हाथी ने मंदिर तक पहुंचने के लिए करीब 40 सीढ़ियां चढ़ीं। इसके बाद हाथी ने मंदिर परिसर में रखे सामानों को भी नुकसान पहुंचाया।
मंदिर के पुजारी के अनुसार देर रात लगभग एक बजे के आसपास हाथी मंदिर परिसर की ओर आया। शुरुआत में स्थानीय लोगों को यह लगा कि शायद कोई बड़ा जानवर नीचे पुल के पास घूम रहा है। कुछ ही देर में हाथी मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ता दिखाई दिया। बताया जा रहा है कि हाथी ने मंदिर परिसर में रखे फूल प्रसाद और अन्य सामग्री को तहस-नहस कर दिया। साथ ही मंदिर के पास बनी अस्थायी दुकानों को भी हाथी ने नुकसान पहुंचाया है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि हाथी लगभग दो घंटे तक परिसर में मौजूद रहा। जब उसने उत्पात मचाना शुरू किया, तो उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही कॉर्बेट टाइगर रिजर्व और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग के अधिकारियों ने बतायाकि हाल के दिनों में गर्जिया मंदिर के आसपास हाथियों की आवाजाही बढ़ी है। यह इलाका कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बफर जोन से सटा हुआ है। अधिकारियों ने श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों से अपील की है कि रात के समय मंदिर क्षेत्र में आवाजाही से बचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *