• Tue. Jan 20th, 2026

ट्राइबवाइब एंटरटेनमेंट ने की ‘सनम’ के बहुप्रतीक्षित 7-सिटी इंडिया टूर की घोषणा

ByJanwaqta Live

Oct 10, 2025

देहरादून,। ट्राइबवाइब एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड देशभर के संगीत प्रेमियों के लिए लेकर आ रहा है सनम इंडिया टूर! सात शहरों में होने वाला यह ग्रैंड म्यूज़िकल एक्स्ट्रावैगेंज़ा, भारत के सबसे प्रिय पॉप-रॉक बैंड्स में से एक ‘सनम’ की लंबे समय से प्रतीक्षित वापसी का प्रतीक होगा। बैंड अपने सदाबहार गीतों, चार्टबस्टर हिट्स और जोश से भरपूर लाइव परफॉर्मेंस के साथ दर्शकों को एक सोलफुल संगीत यात्रा पर ले जाएगा। ट्राइबवाइब द्वारा प्रोड्यूस किया गया यह टूर 15 नवंबर 2025 को इंदौर से शुरू होगा और इसके बाद जयपुर, हैदराबाद, लखनऊ, देहरादून, मुंबई और बेंगलुरु तक पहुंचेगा।
टिकट बिक्री की शुरुआत एचडीएफसी बैंक वीज़ा डेबिट कार्ड धारकों के लिए 13 अक्टूबर 2025 को दोपहर 12 बजे (आईएसटी) से एक्सक्लूसिव प्री-सेल के रूप में होगी। जनरल ऑन-सेल 15 अक्टूबर 2025 को दोपहर 12 बजे (आईएसटी) से केवल बुकमायशो, भारत के अग्रणी एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म, पर शुरू होगी। क्लासिक हिट्स के मॉडर्न वर्ज़न और अपने ओरिजिनल चार्टबस्टर्स जैसे ‘सनम मेनूं’, ‘ये रातें ये मौसम’ और ‘इश्क बुलावा’ के लिए मशहूर बैंड सनम ने भारतीय संगीत जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उनके लाइव शोज़ हमेशा जोश, कनेक्शन और खुशियों का माहौल बनाते है जो उनके लगातार बढ़ते फैनबेस के साथ उनके गहरे जुड़ाव का सबूत हैं। टूर को लेकर बैंड सनम ने कहा, “हम बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि फिर से मंच पर उतरें और अपने संगीत को पूरे भारत के फैंस तक पहुंचाएं! यह टूर हमारे गीतों, लाइव म्यूज़िक की एनर्जी और उन यादगार पलों का जश्न है, जो हम सब मिलकर बनाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *