• Tue. Jan 20th, 2026

भाजपा नेता द्वारा नैनीताल से अपहृत नाबालिग के साथ बलात्कार की घटना से देवभूमि हुई शर्मसारः करन माहरा

ByJanwaqta Live

Oct 14, 2025

देहरादून,। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने नैनीताल में नाबालिग से हुई बलात्कार की घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए घटना की कठोर शब्दों में निदा की है। उन्होंने कहा कि भाजयुमो नेता द्वारा किया गया यह कृत्य न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि पूरे उत्तराखंड को शर्मसार करने वाला है। करन माहरा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य, जो अपनी शांतिपूर्ण संस्कृति और सभ्य समाज के लिए जाना जाता है, हाल के वर्षों में महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रही बलात्कार एवं यौन हिंसा की बढ़ती घटनाओं से दहशत और शर्मिंदगी की स्थिति में है। लगातार घट रही इन घटनाओं ने राज्य की कानून-व्यवस्था और महिला सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एवं पुलिस प्रशासन द्वारा समय-समय पर किए जा रहे दावों के बावजूद, अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। बलात्कार और हत्या के ऐसे मामलों में पीड़ित परिवारों को न्याय के लिए वर्षों तक भटकना पड़ता है। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में यह स्थिति न केवल महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है, बल्कि समाज की आत्मा पर भी गहरा आघात है।
करन माहरा ने कहा कि राज्य में लगातार हो रही सामूहिक बलात्कार व हत्या की घटनाओं में सत्ताधारी दल के लोगों की संलिप्तता उजागर हो रही है। भाजपा सरकार के साढ़े तीन वर्ष के कार्यकाल में घटी इन महिला अपराध की घटनाओं में सत्ताधारी दल के नेताओं की संलिप्तता ने देवभूमि उत्तराखंड की अस्मिता को तार-तार कर रख दिया है। मासूमों से बलात्कार एवं हत्या की इन घटनाओं की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कराते हुए अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जानी नितांत आवश्यक है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में हाल के कुछ वर्षो में महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रही बलात्कार की घटनाओं ने प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। यह स्थिति केवल अपराधियों की बढ़ती हिम्मत नहीं, बल्कि सरकार की नाकामी और बिगडी कानून व्यवस्था का परिणाम है। उन्होंने कहा कि सरकार बार-बार “महिला सुरक्षा” के खोखले दावे करती रही है, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि राज्य में महिलाओं में भय और असुरक्षा लगातार बढ़ रही है। पुलिस व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, फास्ट ट्रैक कोर्ट केवल कागज़ों पर हैं, और पीड़ित परिवार न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि “देवभूमि” के नाम से पहचाने जाने वाले इस राज्य में आज बेटियाँ सुरक्षित नहीं हैं। सत्ता में बैठे लोगों के लिए यह आत्ममंथन का समय है इस प्रकार की घृणित घटनाओं पर ठोस कार्रवाई की जरूरत है। उन्होंने राज्य की भाजपा सरकार से मांग की है कि नैनीताल अपहरण एवं बलात्कार कांड के दोषी के खिलाफ शीघ्र कठोर कार्रवाई कर एक नजीर पेश की जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *