• Tue. Jan 20th, 2026

उत्तराखंड में बॉक्सिंग क्रांतिः अपरकट बॉक्सिंग प्रमोशन का दूसरा संस्करण होगा दिसम्बर में

ByJanwaqta Live

Oct 15, 2025

देहरादून,। उत्तराखंड के खेल प्रेमियों के लिए एक शानदार अवसर आने वाला है। अपरकट बॉक्सिंग प्रमोशन, जिसकी स्थापना अरुण शर्मा ने की है। अपरकट बॉक्सिंग प्रमोशन का अपना दूसरा संस्करण 7 दिसंबर 2025 को आयोजित कर रहा है। इस बड़े इवेंट में देश-विदेश के इंटरनेशनल फाइटर्स शामिल होंगे और देहरादून की धरती पर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।
अरुण शर्मा, जो खुद उत्तराखंड में फाइटर फिटनेस क्लब भी चलाते हैं और प्रोफेशनल बॉक्सर्स तैयार करते हैं, का कहना है कि यह इवेंट उत्तराखंड की बॉक्सिंग व बॉक्सर को आगे बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि “मुझे उत्तराखंड के लोगों का भरपूर समर्थन चाहिए, ताकि हम मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को एक नई ऊँचाई पर ले जा सकें। उन्होंने बताया कि यह एक ऐसा कार्यक्रम होगा जो न सिर्फ देहरादून बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व की बात होगी। उत्तराखंड के लोग इस इवेंट में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और हमारे फाइटर्स का हौसला बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि अपरकट बॉक्सिंग का पहला संस्करण बेहद सुपर हिट रहा है और प्रदेश के लोगों ने उनका हौंसला बढ़ाया है और आगे भी आशा की जा रही है कि इस संस्करण में भी लोगों का पूरा सहयोग उन्हें मिलेगा।
——————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *