• Tue. Jan 20th, 2026

सचिन के सब इंस्पेक्टर बनने पर केदारघाटी में खुशी की लहर

ByJanwaqta Live

Oct 15, 2025

रुद्रप्रयाग,। केदारघाटी के पाली (ऊखीमठ) निवासी सचिन सेमवाल ने अपनी प्रतिभा, लगन और मेहनत से उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार की आयोजित अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा में दूसरा स्थान (रैंक-2) प्राप्त किया है। उनकी यह उपलब्धि पूरे परिवार और जिले के लिए अत्यंत गर्व का विषय है। सामाजिक संगठनों ने सचिन को आगे भी निरंतर सफलता और नई ऊँचाइयां प्रदान करने के लिए बाबा केदारनाथ से प्रार्थना की है।
पाली निवासी सचिन सेमवाल पुत्र हरिकृष्ण सेमवाल की प्राथमिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर फाफंज, केन्द्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि एवं माध्यमिक शिक्षा केन्द्रीय विद्यालय गौचर से हुई है। इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन पंडित ललित मोहन शर्मा पीजी कॉलेज ऋषिकेश से किया। मास्टर की परीक्षा उनकी डीबीएस पीजी कॉलेज देहरादून से पूरी हुई। पिछले वर्ष उनकी पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा आयोजित अग्निशमन द्वितीय अधिकारी की परीक्षा को लेकर तैयारी की। इस बीच उन्होंने माध्यमिक के बच्चों को ट्यूशन भी दिया। 23 साल की कम उम्र में सचिन ने अपनी तैयारी के साथ-साथ अन्य बच्चों को भी संवारने का काम किया और इस पद को हासिल किया। उनके अग्निशमन विभाग में सब इंस्पेक्टर बनने पर जिले की जनता ने खुशी जताई है।
गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी, जिपंअ पूनम कठैत, बीकेटीसी उपाध्यक्ष दर्जाधारी चंडी प्रसाद भट्ट, नगर पंचायत ऊखीमठ की अध्यक्ष कुब्जा धर्म्वाण, प्राशिसं के वरिष्ठ नेता वीरेन्द्र कठैत, भाजपा नेता कमलेश उनियाल, पूर्व जिपंस आशा डिमरी सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने खुशी जताते हुए भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *