• Tue. Jan 20th, 2026

निर्मल कुमार मिंडा बने एसोचैम के नए अध्यक्ष; अमिताभ चौधरी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी

ByJanwaqta Live

Oct 18, 2025

देहरादून,। यूनो मिंडा ग्रुप के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन निर्मल कुमार मिंडा ने एसोचैम (एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया) के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला है। ऑटो उद्योग में व्यापक अनुभव रखने वाले मिंडा ने संजय नायर, फाउंडर और चेयरमैन, सोरिन इन्वेस्टमेंट फंड से यह जिम्मेदारी ग्रहण की है, जिनका कार्यकाल पूरा हो चुका है। एक्सिस बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ अमिताभ चौधरी को (भारतीय रिजर्व बैंक की मंजूरी के अधीन) एसोचैम का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
निर्मल कुमार मिंडा ऑटो कंपोनेंट इंडस्ट्री के एक अग्रणी और दूरदर्शी उद्योगपति हैं, जिन्होंने पिछले पांच दशकों में भारतीय ऑटो सेक्टर की सप्लाई चेन को आकार देने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने नवाचार को यूनो मिंडा समूह की कार्यसंस्कृति का केंद्र बनाया और बदलते समय के साथ उद्योग को नए आयाम दिए। ग्राहक-केन्द्रित दृष्टिकोण और ‘पीपल-फर्स्ट’ सिद्धांत पर आधारित नेतृत्व ने उन्हें उद्योग में विशिष्ट पहचान दिलाई है। आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साकार करने में उन्होंने ऑटो कंपोनेंट क्षेत्र के स्थानीयकरण को प्रोत्साहित किया, चाहे वह यूनो मिंडा के अपने अनुसंधान केंद्रों के माध्यम से हो या फिर विदेशी तकनीकी साझेदारियों के जरिये भारत में नई तकनीक लाने के रूप में। अपने पेशेवर और सामाजिक योगदान के लिए श्री मिंडा को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुए हैं। वर्ष 2019 में उन्हें ईवाई ‘एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर (मीडियम कैटेगरी)’ और ‘बेस्ट सीईओ’ (बिजनेस टुडे) जैसे सम्मान मिले। इसके अतिरिक्त उन्हें ‘हरियाणा रत्न पुरस्कार’ से भी सम्मानित किया गया है।
अध्यक्ष पद संभालने के बाद मिंडा ने कहा, “एसोचैम का अध्यक्ष बनना मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात है। यह संस्था बीते 105 वर्षों से राष्ट्र सेवा में निरंतर कार्यरत रही है। अपने कार्यकाल में मैं अपने सहयोगियों के साथ मिलकर एसोचैम की भूमिका को और मजबूत बनाऊँगा। हमारी प्राथमिकता पांच प्रमुख विकास क्षेत्रों पर विशेष रूप से केंद्रित होगी दृ ‘मेक इन इंडिया’, ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’, ‘एमएसएमई ग्रोथ’, ‘डिजिटल इकोनॉमी’ और ‘सस्टेनेबिलिटी एवं पर्यावरण’।“ उन्होंने आगे कहा, “मैं सभी सदस्यों और हितधारकों के साथ मिलकर हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में कार्य कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *