• Thu. Nov 28th, 2024

मूल कारणों पर गंभीर होते तो छात्रा की नही होती हत्याः तोमर

Bynewsadmin

Dec 19, 2017

शामली /कांधला-महिला आयोग की सदस्य ने मृतका छात्रा के परिजनों से मिलकर हरसम्भव कार्रवाही का भरोसा दिलाकर प्रशासन से न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान दर्जनों लोग मौजूद रहे।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य प्रियम्वदा तोमर गांव गढीश्याम में पंहुची। प्रियम्वदा तोमर ने मृतका छात्रा सोनी की हत्या पर शोक प्रकट करते हुए परिजनों से शोक सात्वना व्यक्त की। उन्होने परिजनों से कहा कि महिला आयोग पीड़िता परिजनों की हरसम्भव मदद के लिये खड़ा है। छात्रा की निर्मम हत्या करने वाले आरोपियों को नही बख्शा जायेगा। छात्रा सोनी की हत्या को लेकर आयोग पूरी तरह से गंभीर है प्रशासन व शासन स्तर पर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का हरसम्भव प्रयास में जुटा है। उन्होने कहा कि उक्त घटना से मानवता शर्मसार हुई है इसके मूल कारणों का पर जाकर भविष्य मे ऐसी घटना की पुर्नावृत्ति न हो पुलिस प्रशासन को व्यापक स्तर पर सुरक्षा के प्रयास करने चाहिये। उन्होने कहा कि यदि समय रहते इसके मूल कारणों का पता कर आरोपी का दंड़ित कर पुलिस कार्रवाही कर दी जाती तो ह्रदय विदारक घटना घटित नही होती। लेकिन महिला सुरक्षा को लेकर अब किसी भी तरह की कोई कोताही नही बरती जायेगी। छात्रा सोनी को इंसाफ दिलाने के साथ साथ जनपद की सभी छात्राओं की सुरक्षा को लेकर महिला आयोग के द्वारा अथक प्रयास कर कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत कराने का प्रयास किया जायेगा। उन्होने मृतक छात्रा के पिता व माता से मिलकर अपने स्तर से न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान सीओ सीटी व एसडीएम कैरान सहित भारी पुलिस बल व ग्रामीण मौजूद रहे। रिपोर्ट- तनुज कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *