देहरादून,। भारत की लीडिंग प्राइवेट जनरल इंश्योरेंस कंपनियों में शामिल आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस, ने देशभर में अपनी उपस्थिति बढ़ाते हुए कई नए माइक्रो-ऑफिस खोले हैं। ये माइक्रो-ऑफिस बोंगईगांव (गुवाहाटी), धरमपुर (वापी), हाजीपुर (पटना), कल्पन और सिन्नर (नासिक), कात्रज और राजगुरुनगर (पुणे) और विकासनगर (देहरादून) में शुरू किए गए हैं।
इन नई शुरुआत के साथ, कंपनी का माइक्रो-ऑफिस नेटवर्क अब पूरे देश में 100 से अधिक कार्यालयों तक पहुंच गया है। यह रणनीतिक विस्तार आईसीआईसीआई लोम्बार्ड की इस प्रतिबद्धता को दिखाता है कि वह सेमी-अर्बन, ग्रामीण के अलावा उन क्षेत्रों में जहां अब तक इंश्योरेंस की पहुंच ना के बराबर है, के ग्राहकों तक अपनी सेवाओं को आसानी से पहुंचा सके। माइक्रो-ऑफिस (छोटे कार्यालय) मॉडल को इस तरह बनाया गया है कि कंपनी अपने ग्राहकों और पार्टनर के और करीब आ सके। ये ऑफिस छोटे, तेजी से काम करने वाले और स्थानीय समुदाय पर केंद्रित होंगे। इनसे आखिरी छोर तक सेवाएं पहुंचाने (लास्ट-माइल कनेक्टिविटी) में मदद मिलेगी, स्थानीय बाजारों से गहरा जुड़ाव बढ़ेगा और हर क्षेत्र की जरूरतों के हिसाब से विशेष इंश्योरेंस के समाधान तैयार किए जा सकेंगे। समय पर मदद देने और भरोसा बढ़ाने में ये माइक्रो-ऑफिस महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इसके साथ ही वे देश में इंश्योरेंस कवरेज को बढ़ाने में एक अहम साधन साबित होंगे।