• Fri. Dec 5th, 2025

समाजसेवी, अभिनेता एवं होटल व्यवसायी देव रतूड़ी ने सीएम से की भेंट

ByJanwaqta Live

Nov 27, 2025

देहरादून,। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में समाजसेवी, अभिनेता एवं होटल व्यवसायी देव रतूड़ी ने शिष्टाचार भेंट की। मुलाक़ात के दौरान मुख्यमंत्री ने श्री रतूड़ी का स्वागत किया और उनसे विभिन्न सामाजिक एवं जन-कल्याणकारी विषयों पर व्यापक चर्चा की।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने श्री रतूड़ी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उत्तराखंड मूल के व्यक्तित्व जब राष्ट्रीय व वैश्विक मंचों पर अपनी पहचान स्थापित करते हैं और साथ ही अपने राज्य के विकास में योगदान देने के लिए निरंतर तत्पर रहते हैं, तो यह पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय होता है। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि राज्य सरकार पर्यटन, संस्कृति और युवा उद्यमिता से जुड़े क्षेत्रों को नई गति देने के लिए निरंतर गंभीरतापूर्वक कार्य कर रही है, तथा इस दिशा में समाजसेवियों और निजी क्षेत्र से जुड़े अनुभवी जनों के सहयोग का स्वागत करती है। देव रतूड़ी ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनहितकारी योजनाओं की सराहना की और कहा कि वे भविष्य में भी उत्तराखंड के विकास कार्यों में सक्रिय सहयोग देते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *