नैनीताल,। भारत के दूसरे सबसे पुराने म्यूचुअल फंड के रूप में, केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड आज नैनीताल में ‘निवेश बस यात्रा’ की शुरुआत कर रहा है। इस पहल का उद्देश्य राज्यभर में निवेशकों को म्यूचुअल फंड निवेश के बारे में जागरूक करना और इसे सरल, समझने योग्य भाषा में प्रस्तुत करना है।
बस अपनी यात्रा देहरादून से शुरू करेगी। इसके बाद यह ऋषिकेश, हरिद्वार, नैनीताल और हल्द्वानी पहुंचकर प्रमुख स्थानों पर स्थानीय समुदायों से संवाद करेगी।
केनरा रोबेको एएमसी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, रजनीश नरूला ने कहा, आज के आर्थिक परिवेश में सही वित्तीय जानकारी ही समझदारी की आधारशिला है। जागरूक निवेशक न केवल अपने लिए बेहतर निर्णय लेते हैं, बल्कि पूरे वित्तीय तंत्र को मजबूत बनाते हैं। ‘निवेश बस यात्रा’ का उद्देश्य इसी ज्ञान को लोगों तक सीधे पहुंचाना है। केरल, पंजाब, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और असम जैसे राज्यों में सफल यात्राओं के बाद, अब हम इस जागरूकता अभियान को उत्तराखंड में आगे बढ़ा रहे हैं।