• Thu. Dec 25th, 2025

किसान सम्मेलन की तैयारियों को लेकर कृषि मंत्री ने ली बैठक

ByJanwaqta Live

Dec 22, 2025

 

देहरादून,। प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने आज अपने कैंप कार्यालय में आगामी 29 दिसम्बर को जनपद चमोली के गोचर में प्रस्तावित किसान सम्मेलन की तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को “जय जवान, जय किसान” थीम पर आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समयबद्ध एवं सुचारु रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण मंच होगा, जहां कृषकों से सीधा संवाद किया जाएगा। सम्मेलन को प्रदेश के 95 विकासखंडों में लाइव प्रसारण भी किया जायेगा।
कृषि मंत्री ने कहा कि सम्मेलन में स्थानीय उत्पादों के स्टॉल लगाए जाएंगे, कृषकों से संवाद, एग्री स्टार्टअप्स को मंच प्रदान किया जाएगा तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषकों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को किसानों की सहभागिता सुनिश्चित करने के साथ-साथ आयोजन को सुव्यवस्थित एवं प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि किसान सम्मेलन का शुभारंभ केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चैहान एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की गरिमामयी उपस्थिति में होगा। जिससे किसानों को योजनाओं एवं नवाचारों की जानकारी प्राप्त होगी।
बैठक में कृषि एवं उद्यान महानिदेशक वंदना सिंह, निदेशक उद्यान सुंदरलाल सेमवाल, संयुक्त निदेशक दिनेश कुमार, निदेशक बागवानी मिशन महेंद्र पाल, रतन कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *