• Thu. Jan 1st, 2026

लोजपा रामविलास ने रुद्रपुर, किच्छा एवं जसपुर में आयोजित की बैठक

ByJanwaqta Live

Dec 29, 2025

 

रुद्रपुर,। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास उत्तराखंड ने रुद्रपुर, किच्छा एवं जसपुर के विभिन्न स्थानों पर स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की। इस बैठक का नेतृत्व पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव शर्मा ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए संजीव शर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम पार्टी  के नए कार्यकर्ताओं के साथ पुराने कार्यकर्ताओं  मिलन एवं आपसी विचार को आदान-प्रदान के लिए रखा गया है। तथा इस बैठक में हम स्थानीय मुद्दों का भी मंथन करते आ रहे हैं जो भी समस्याएं स्थानीय स्तर पर लोगों को सामना करना पड़ रहा है उसे पर हम गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श कर रहे हैं और आने वाले दिनों में हम इन सभी मुद्दों को प्रदेश स्तर पर उठाएंगे। उन्होंने कहा कि स्थानीय कार्यकर्ताओं को और सशक्त करने के लिए हम  स्थानीय स्तर पर नेतृत्व का विस्तार भी कर रहे हैं इसी के तहत आज हमने जनपद उधम सिंह नगर के विधानसभा किच्छा से श्रीमती बेला मंगल सिंह विधानसभा अध्यक्ष एव लक्ष्मी चैधरी सितारगंज विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत किया, वहीं, जयदेव पवार अध्यक्ष रुद्रपुर विधानसभा की नियुक्ति की गई साथ ही जसपुर के कंगनापुर गांव में एक बैठक आयोजित की गई हैं। सभी कार्यकर्ताओं में राष्ट्रीय नेतृत्व को लेकर जोश भरा हुआ है और बिहार में अप्रत्याशित विजय को देखते हुए कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड में भी पार्टी के लिए कार्य कर हैं। इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव शर्मा, प्रदेश सचिव सीपी सिंह, सरवन कुमार जैन जिला अध्यक्ष, सुरेंद्र सिंह चैहान जिला सचिव, उमेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *