• Mon. Jan 12th, 2026

गांव की प्रगति को एक हुए कठूली वासी

ByJanwaqta Live

Jan 4, 2026

 

देहरादून,। कठूली ग्राम स्वयं सेवी संस्था की पहल देहरादून में ग्रामवासी मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस मौके पर गांव के उत्थान को लेकर कई पहलुओं पर चर्चा हुई। समारोह में संस्था के अध्यक्ष हर्ष सिंह रावत ने बताया कि हमारे कठुली गांव में तीन ग्राम सभाएं हैं, देहरादून में 150 के लगभग परिवार देहरादून में रहते हैं। सभी को मिलकर गांव की प्रगति के प्रयास किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि भविष्य में गांव के कार्यक्रमों को भव्य रूप देने के प्रयास किए जाएंगे। यहां वक्ताओं ये युवाओं को रोजगार व सही मार्गदर्शन के कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई। गांव के उद्यमी ताजन सिंह नेगी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में संस्था के महासचिव सिताब सिंह राणा, बंशी लाल, कलम सिंह, त्रिवेंद्र सिंह, पूर्ण सिंह नेगी, शोभन सिंह, रूप सिंह, अंजू सिंह, अमर सिंह, उमा रावत, सुमित्रा राणा, लक्ष्मी देवी, सुनीता थपलियाल आदि ने विचार रखे। संचालन वीरेंद्र नेगी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *