• Sun. Jan 11th, 2026

नितिन हत्याकांड का खुलासा, आरोपी पार्षद और उसका बेटा गिरफ्तार

ByJanwaqta Live

Jan 6, 2026

हल्द्वानी,। नितिन लोहनी हत्या मामले में आरोपी पार्षद और उसके पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि रविवार रात को रामपुर रोड स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल के पास वार्ड नंबर 55 के भाजपा पार्षद अमित बिष्ट उर्फ चिंटू ने 22 वर्षीय नितिन लोहनी की हत्या कर दी थी। आरोपी पार्षद अमित बिष्ट उर्फ ‘चिन्टू’ और उनके पुत्र जय को कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय परिसर में किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। इस घटना के बाद शहर में राजनीतिक गलियारों से लेकर आम जनता के बीच चर्चाएं तेज हो गई हैं। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब जनप्रतिनिधि ही इस तरह के गंभीर आपराधिक आरोपों में घिर जाएं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा पर क्या असर पड़ेगा।
जानकारी के मुताबिक आरोपी पार्षद अमित बिष्ट के बेटे जय और मृतक नितिन लोहनी के बीच दोस्ती थी। नितिन अपने दोस्त कमल भंडारी के साथ पार्षद के बेटे से मिलने गया था। बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से पार्षद के बेटे और उसके दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था, जो देर रात फिर उभर आया। इसी विवाद के दौरान हालात बिगड़ गए। शुरुआती कहासुनी के बाद मामला हिंसा तक पहुंच गया और फायरिंग की गई। सूत्रों के अनुसार, देर रात पार्षद अमित बिष्ट ने अपने घर की दूसरी मंजिल की छत से 12 बोर की लाइसेंसी दुनाली बंदूक से फायरिंग की। आरोप है कि नितिन लोहानी पर तीन गोलियां चलाई गईं।
गोली लगने के बाद नितिन स्कूटी पर बैठकर दोस्त के साथ वहां से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पीछे से उसे गोली मार दी गई। वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल नितिन को सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सनसनीखेज एवं जघन्य हत्या की घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी नं पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी को जघन्य हत्या का शीघ्र अनावरण तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के सख्त दिशा निर्देश दिये गये। जिसके खुलासे के लिए विभिन्न पुलिस टीमों का गठन किया गया,साथ ही फोरेन्सिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर वैज्ञानिक पद्धति से भौतिक साक्ष्य संकलित किये गये। पुलिस टीमों ने सुरागरसी व पतारसी, घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर नामजद आरोपी अमित बिष्ट को मात्र 4 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त असलाह दो नाली बन्दूक को भी बरामद किया गया। इस घटना में आरोपी अमित बिष्ट के पुत्र जय बिष्ट का नाम प्रकाश में आने पर अभियोग में धारा 3(5) बीएनएस की वृद्धि की गयी है। आरोपी अमित बिष्ट ने अपना लाईसेन्सी शस्त्र दो नाली बन्दूक से हत्या की घटना को अन्जाम दिया गया जिस कारण मुकदमें में धारा 27 आम्र्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी तथा  होण्डा शोरूम तिराहा बरेली रोड से प्रकाश में आये आरोपी जय बिष्ट उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिसकी जामा तलाशी से एक पिस्टल मय 4 जिन्दा कारतूस .25 बोर बरामद हुए। इस पिस्टल के संबंध में पूछताछ करने पर यह असलाह उसके पिता आरोपी अमित बिष्ट का होना ज्ञात हुआ चूंकि आरोपी जय बिष्ट ने अपने पिता का असलाह बिना लाईसेन्स अपने पास रखना आयुध अधिनियम की धारा 30 का अपराध है, जिसके आधार पर आरोपी जय बिष्ट के विरूद्ध कोतवाली हल्द्वानी में एक अन्य मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *